अमरावतीमहाराष्ट्र

एड. यशोमती ठाकुर का किया सत्कार

अमरावती/दि.19– हाल ही लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को शानदार जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाली कांग्रेसी नेता एड. यशोमती ठाकुर का जिले के चांदुर रेल्वे तहसील अंतर्गत तरोडा दरगाह कमेटी की ओर से स्मृतिचिन्ह, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर इसराईल खान पठान, इमरानोद्दीन इनामदार, मुकद्दर खान पठान, अ. कय्यूम, राजीक खान आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button