अमरावती

भाजपा कार्यालय में अडवाणी का जन्मदिन उत्साह से मनाया

केक काटकर उपस्थित सभी ने बधाईयां दी

अमरावती/ दि.९-स्थानीय भाजपा कार्यालय में मंगलवार, ८ नवंबर को राष्ट्रपुरूष भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवाणी का ९५ वां जन्मदिन उत्साह से मनाया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर सभी की ओर से बधाईयां प्रेषित की गई तथा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई और केक खिलाकर मुंह मीठा किया गया. भाजपा नेता किरण पातुरकर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा सिंधी सेल के संयोजक सदुभाई पुंशी ने अपने संबोधन में लालकृष्ण अडवाणी के कार्यो पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में लता देशमुख, सुरेखा लुंगारे, श्रध्दा गहलोत, रश्मी नावंदर, लवीना हर्षे, सविता ठाकरे, रीता मोकलकर, आकाश कविटकर, बलदेव बजाज, फारूख अहमद, गजानन देशमुख, मिलिंद बांबल, सोपान गुडधे, प्रकाश अजमिरे, बरखा बोलचे, उन्नति शालिग्राम, राजेश आखेगांवकर, अजय सारस्कर, राजू मेटे, दीपक मोरडिया, सदुभाई पुंशी, संजय शादी, राजेन्द्र मेटे आदि सहित बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button