एडवांटेज विदर्भ उद्योग मेला 7 फरवरी से
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का खासदार औद्योगिक महोत्सव
* अमरावती में भी आएंगे औद्योगिक यूनिट
* संपूर्ण विदर्भ के लिए लाभदायी होने का दावा
* एमआईडीसी एसो. अध्यक्ष पातुरकर द्वारा पत्रकार परिषद
अमरावती /दि.15- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा खासदार औद्योगिक महोत्सव अंतर्गत आगामी 7 फरवरी से आयोजित 3 दिवसीय एडवांटेज विदर्भ उद्योग मेला क्षेत्र में औद्योगिक विकास हेतु महत्वपूर्ण रहेगा. विदर्भ के उद्यमियों से मेले में सहभागी होकर राज्य शासन और उद्योग विभाग द्वारा दी जा रही सहुलियत व सुविधाओं का लाभ लेने का आवाहन एमआईडीसी एसो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने किया. वे आज दोपहर पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. इस समय कार्यसमिति के उपाध्यक्ष गिरधारी मंत्री और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
नागपुर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्व विद्यालय प्रांगण में आयोजित औद्योगिक महोत्सव में आने वाले उद्यमियों को समृद्धि के नये अवसर मिलेंगे. महोत्सव हेतु विदर्भ की सभी संस्थाओं का सहकार्य मिल रहा है. जिसमें वीआईए, एमआईए, वेद, कोसिया, वीटीए, वीसीसीआई, क्रेडाई, एनवीसीसी, एमईडीसी, वाडा आदि अनेक संगठनों का समावेश है.
* 25 सत्र, 70 हजार विजिटर
किरण पातुरकर ने तीन दिवसीय एडवांटेज विदर्भ औद्योगिक मेले में एक ही स्थान पर ढाई सौ से अधिक कंपनियों के स्टॉल और जानकारी मिलने की बात कही. उसी प्रकार 25 सत्रों में 225 से अधिक वक्ता रहेंगे. 70 हजार से अधिक लोगों की उद्योग मेला में आने की संभावना है. जिसमें देश-विदेश की कंपनियों के 4200 से अधिक प्रतिनिधि रहने की जानकारी भी उन्होंने दी. उन्होंने बताया कि, व्यापार सत्र के अलावा विभिन्न उपक्रम रखे गये हैं. आयोजनन कार्यकारी समिति ने आशीष काले अध्यक्ष, डॉ. विजय शर्मा सचिव, गिरधर मंत्री और प्रवण शर्मा उपाध्यक्ष, प्रा. राजेश बागडी कोषाध्यक्ष और सदस्य के रुप में प्रशांत उगेमुगे, राजेश रोकडे, रवींद्र बोराटकर, महेंद्र क्षीरसागर, विनोद तांबी, संजय गुप्ता, महेश साधवानी, निखिल गडकरी शामिल है.