* सोशल मीडिया पर मांगा रिझ्युमे
धामणगांव रेल्वे/ दि. 10- बालासाहब ठाकरे समृध्दि महामार्ग के टोल नाको में भर्ती के विज्ञापन सोशल मीडिया पर जारी कर नौजवानों से खिलवाड उजागर हुआ है. जिले और क्षेत्र के सैकडों नौजवानों के साथ यह खिलवाड किया गया. इस बारे में टोल ठेका कंपनी ने युवको से आवाहन किया कि वे अपने दस्तावेज किसी के भी साथ शेयर न करें और किसी अनधिकृत व्यक्ति को न भेजे. ऐसे ही फिलहाल टोलनाकों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं होने की जानकारी भी कंपनी ने दी.
वॉट्सअॅप पर मांगा रिझ्युमे
महामार्ग के टोल पर कलेक्टर भर्ती शुरू रहने का झांसा देकर कहा गया कि 25 पदोें की भर्ती होनी है. सोशल मीडिया पर यह विज्ञापन और सूचना किसी शरारती तत्व ने जारी कर दी. इतना ही नहीं व्यक्ति ने अपने वॉटसअॅप पर रिझ्युमे भी मंगवाए. नौकरी की चाह रखनेवाले सैकडों युवको ने इस बारे में जानकारी मिलते ही अपना रिझ्युमे बताये गये नंबर पर भेज दिया. जबकि कोई भी प्रशासकीय आधार उक्त भर्ती प्रक्रिया को नहीं है. कंपनी ने भी इस बारे में खुलासा कर दिया है. अमरावती एमएसआरडीसी के वरिष्ठ अधिकारी और प्रबंध संचालक से बातचीत में स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर चल रहा टोल भर्ती का विज्ञापन फर्जी है. जिस कंपनी को ठेका दिया गया. उससे भी संवाद किया. कंपनी संचालक ने स्पष्ट किया कि टोल भर्ती के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन दिए जायेंगे. अब तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है. बता दे कि 55 हजार करोड की लागत से समृध्दि महामार्ग बन रहा है. इस हाईवें पर 26 टोल नाके रहनेवाले है. शीघ्र ही समृध्दि महामार्ग का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हस्ते होना है.