वकील संघ के अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख सहित समस्त कार्यकारिणी ने संभाला पदभार
अमरावती बार एसोसिएशन के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का किया संकल्प

अमरावती/दि 10– बुधवार 9 अप्रैल को अमरावती जिला वकील संघ की नई कार्यकारिणी ने प्रभार संभाल लिया. इस दौरान अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने कहा कि जिला वकील – संघ के विकास के लिए कार्यकारिणी एकजुट होकर कार्य करेगी और संघ के सदस्य वकीलों की आकांक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेगी. इस दौरान सभी वकील मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि अमरावती जिला वकील संघ के चुनाव के लिए 29 मार्च को मतदान हुआ था और 30 मार्च को परिणामों की देर रात घोषणा की गई थी. नई कार्यकारिणी में एड. सुनील देशमुख ने अध्यक्ष पद का पदभार संभाला है. वहीं सचिव पद पर अमोल मुरल, उपाध्यक्ष आशीष लांडे, ग्रंथालय सचिव एड. विद्या काले ने अपना पदभार संभाला. इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य एड. सुमित शर्मा, एड. ऋषिकेश उपाध्याय, एड. पूनम रीठे, एड विशाखा पाटिल (तागडे), एड. नेतल मल्ला, एड अक्षय बोले और एड. आशीष परिहार ने अपना पदभार संभाला.
* बारिश से हुई बाधा
कार्यकारिणी के हस्तांतरण समारोह की काफी तैयारियां की गई थी. लेकिन बुधवार शाम को हुई बारिश ने इस समारोह के कार्यक्रम में काफी खलल डाला. बारिश की वजह से कार्यक्रम को सीमित दायरे में ही पूरा करना पड़ा.