
अमरावती/दि.18 –स्थानीय निवासी श्यामसुंदर सेवाराम जोशी से एक वकील ने पिछले 9-10 महीने पूर्व 1,50,000 रुपए काम के लिए लिए थे और उनका काम भी नहीं किया. पिछले 9-10 महीने से उस वकील से पैसे वापस लेने के लिए वह उस वकील के घर के चक्कर काट रहे थे, आखिरकार पैसे न लौटाने पर जोशी ने उस वकील की शिकायत वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान से की.
एड. शोएब खान, सचिव मुकेश देशमुख, सदस्य समीत शर्मा व सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने उक्त वकील को पैसे वापस दिए जाने के लिए कहा. आखिर उस वकील ने 10 जून को संपूर्ण रकम वापस लौटाई. जिसमें श्यामसुंदर जोशी, अकील अहमद, कन्हैयालाल गोयल ने वकील संघ अध्यक्ष शोएब खान, सचिव मुकेश देशमुख, सदस्य सुमीत शर्मा व उनकी टीम का आभार व्यक्त कर पुष्पगुच्छ प्रदान कर वकील संघ अध्यक्ष के कक्ष में सत्कार किया. इस समय तनवीर आलम, एड. शब्बीर हुसैन उपस्थित थे.