हव्याप्र मंडल की एरोबिक व अॅक्रोबॅटिक्स जिम्नास्टिक की टीम अंजिक्य स्पर्धा के लिए रवाना
महाराष्ट्र हौशी जिम्नॅस्टिक्स संगठन द्बारा आयोजित
अमरावती/दि.7 – श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, अमरावती जिला हौशी जिम्नॅस्टिक संगठन प्रशिक्षण केन्द्र में नियमित प्रॅक्टीस के लिए आनेवाले खिलाडी 4 से 6 मार्च दौरान महाराष्ट्र हौशी जिम्नॅस्टिक्स संगठन द्बारा शिवाजी महाराज जिला क्रीडा संकुल, जलगांव में आयो जित 27 वां एरोबिक व अक्रोबेंटिक जिम्नॅस्टिक्स राज्य अजिंक्य पद स्पर्धा के लिए 4 मार्च को रवाना हुए है.
इस टीम में एरोबिक जिम्नॅस्टिक्स के टीम में सिनियर टीम में हर्षल गजभिये, भाग्यश्री कलाणे, हिमांशु जैन, सुखदा हंबर्डे, राधिका मानकर, स्नेहल कान्हेकर, वैभव मानतुटे, जुनियर गुट में राधिका गावंडे, श्रावणी निर्मल, जायी बंड, 12 से 14 वर्ष के अंदर उम्रगुट में याशिका दीक्षित, लहर साहू, अनुष्का धस, धनश्री रामावत, शर्वरी उंबरकर, जान्हवी काकडे, रिदिमा उसरेटे, अक्षरा गोटे, 9 से 11 वर्ष उम्रगुट में रोहिताश जोशी, सिध्दी ठाकरे, ओवी पांडे, दिया गेंद, हर्षिता दीक्षित शामिल है.
उसी प्रकार अक्रोबॅटिक्स जिम्नॅस्टिक्स जुनियर टीम में राधिका गावंडे, ईशिका साखरकर, देव गुप्ता, मंथन सोनकुसरे, नव्या पांडे, रोहण मोहकर, शर्वरी उंबरकर, धनश्री रामावत, दिव्या साखरकर, सार्थक वर्मा, प्रथमेश थेटे, मोहित पवार, सुध्दांधु देशमुख, सिनीअर गुट में भाग्यश्री कलाणे, श्रावणी निर्मल, मनोज राउत, व्षभ बेलसरे, हिमांशु जैन, कृष्णा भट्टड, राधिका मानकर,स्नेहल कन्हेकर, सुखदा हंबर्डे, वैभव मानतुटे, ओम दांडगे, आकाश धोटे, हर्षल गजबिये का समावेश है.
खिलाडियों को स्पर्धा से पूर्व प्रॅक्टीस के लिए जिम्नस्टिक प्रा. आशीष हटेकर, एन. आय. एस. प्रशिक्षक सचिन कोठार, अक्षय अवघाते का मार्गदर्शन रहा. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैध ने स्पर्धा में जीतनेवाले वालों को आशीर्वाद देकर शुभकामना दी.