अमरावती

नांदगांव पेठ एमआईडीसी असोसिएशन के अध्यक्ष पद पर आफाक सूबेदार का निर्विरोध चयन

‘हम आठ साथ है‘ ग्रुप ने घर जाकर किया सत्कार

अमरावती/दि.23– शहर के पँचतारांकित औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) नागपुर रोड स्थित एमआईडीसी असोसिएशन की एक्जेक्यूटिव बॉडी के चुनावों में कॅम्प परिसर के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता साहेब हुसैन सूबेदार (दरवाजे ही दरवाजे के निर्माता) के पुत्र आफाक हुसैन का निर्विरोध रूप से अध्यक्ष के रूप में चयन हुआ हैं।

आफाक सूबेदार का निर्विरोध रूप से एमआईडीसी असोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर ‘हम आठ साथ है‘ ग्रुप ने उनके घर जाकर शाल व पुष्पहार पहनाकर सत्कार किया. इस समय अमरावती विभागीय क्रीड़ा व सेवा उपसंचालक विजयकुमार संतान, अमरावती के क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले, एड.डॉ. मनीष सिरसाठ, सुनील भोडे, एजाज बासित, शेख सुलतान सहित अन्य मान्यवर मौजूद थे.

Back to top button