अमरावती

रोमांचक मैच में एएफसी रही विजेता

सिद्धार्थ व्दारा आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा

अमरावती/दि.5– भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की स्मृति में और संविधान दिवस निमित्त सिद्धार्थ क्रीडा मंडल व्दारा आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा का समापन रविवार को हुआ. फाइनल के रोमांचक मैच में एएफसी अमरावती ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और विजेता रही.
इस राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा के समापन समारोह में तहसीलदार अनिल भटकर, उद्योजक नितिन कदम, यूपीएससी उत्तीर्ण पल्लवी चिंचखेडे, ट्रैफिक शाखा निरीक्षक राहुल आठवले, रुपचंद खंडेलवाल, प्रा. दीपक धुरंदर, डॉ. राजेंद्र रामटेके, सुरेंद्र घरडे, अरशद अली, पूर्व पार्षद निर्मला बोरकर, जितेंद्र पंचगाम, सुदाम बोरकर उपस्थित थे. तहसीलदार भटकर ने इस अवसर पर स्पर्धा की प्रशंसा की और शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम का अभिनंदन किया और आगामी वर्ष यहां महापौर फुटबॉल चषक प्रतियोगिता आयोजित करने का मानस व्यक्त किया. सिद्धार्थ क्रीडा मंडल व्दारा आयोजित इस स्पर्धा का फाइनल मैच एएफसी अमरावती और बाफना बुलढाणा के बीच हुआ. रोमांचक यह मुकाबला डेढ घंटे तक चला दोनो टीमें अंत तक बराबरी पर रही इस कारण हार-जीत का फैसला टायबे्रकर से किया गया. आखिरकार एएफसी ने 4-1 से यह मुकाबला जीत लिया. विजेता एएफसी टीम को 31 हजार रुपए नकद ट्रॉफी और सभी खिलाडियों को पदक प्रदान किए गए. बाफना बुलढाणा की टीम उपविजेता रही. इस टीम को 21 हजार रुपए नकद ट्राफी प्रदान की गई तथा तृतीय स्थान पर ही अकोला टीम को भी पुरस्कृत किया गया. स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित सभी खिलाडियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. प्रास्ताविक सुदाम बोरकर ने किया.

Related Articles

Back to top button