अमरावती/ दि. 2– प्रदेश आरक्षित एसआरपीएफ गट क्रमांक 9 अमरावती की साल 2008 बैच का स्नेह सम्मेलन एक होटल में हाल ही में संपन्न हुआ. प्रदेश आरक्षित पुलिस दल क्रमांक 9 की साल 2008 में भर्ती हुई थी. जिसमें इन युवकों ने मेहनत कर सफलता हासिल की और एसआरपीएफ के पदों पर उनकी नियुक्तिया हुई. 16 साल के बाद सभी ने एक साथ आने का निर्णय लिया और होटल में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया.
स्नेह सम्मेलन की अध्यक्षता यवतमाल के पुलिस उपनिरीक्षक रितेश दीक्षित ने की व भारतीय सेना के निवृत्त शेषराव धंदर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. दोनों ही अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर पुलिस जवान प्रवीण सहारे, सचिन वाघ के निधन पर दोनों को मौन श्रध्दांजलि अर्पित की गई. सभी बैच के जवानों ने प्रशिक्षण के दौरान अपनी पुरानी यादो को सांझा किया और स्नेह सम्मेलन का आनंद लिया. कार्यक्रम का संचालन गोविंद जोशी ने किया व आभार अश्विन दांडेकर ने माना.
इस अवसर पर प्रफुल संभे, अनिल अवचर, सचिन सावरकर, प्रफुल गिरापूंजें, हनुमान अधाव, सुशील इंगले, रोशन नेरकर, प्रदीप वाटकर, राहुल तायडे, अमोल वानखडे, दीपक वानखडे, पवन रूद्रकार, धम्मा गजभिये, अजय भागवत, सचिन सोनोने, विशाल माहुरे, गोपाल जाधव, नीलेश दुबे, छोटू कापडे, समीर यादव, हेमंत येते, गोलू ठाकरे, रतन चव्हाण, धंदार मेजर, किरण काले, बाबू राउत, पंकज पखान, एकनाथ इंगले, विकास पटोलकर, गजू राउत, रवि राठोड, देवानंद केले, राहुल खोडके,अश्विन दंडेकार, बबन राठोड, इमरान खान, वैभव सकालकर, उमेश नंदे, श्रीकृष्ण फाल्के, गोविंद जोशी, दिनेश कांडलकर, सागर सपाटे, सूरज लंबे, अमित देशमुख, प्रफुल सलकार, बैठे भाउ, करूणाकर, पवन पाटिल, पाथरे, विनोद भागवकर, दिवाकर, योगेश, चौधरी, शेषराव धंदर उपस्थित थे.
इस बैच ने 2008 में धुले के एसआरपीएफ गट-6 में 9 महीने का कठिन प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण किया था. गेट टूगेटर में प्रमुख अतिथि के रूप में यवतमाल जिले में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक रितेश दीक्षित व भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए शेषराव धंधर उपस्थित थे. सत्र के दो पुलिस जवान प्रवीण सहारे व सचिन वाघ की मृत्यु होने पर इन दोनों बंधुओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.