उत्तमसरा की जिला परिषद प्राथमिक शाला में स्नेह सम्मेलन
सांस्कृतिक कार्यक्रम व विविध स्पर्धा का आयोजन

भातकुली/दि.22–जिला परिषद प्राथमिक शाला उत्तमसरा में हाल ही में स्नेहसम्मेलन का आयोजन किया गया था. स्नेहसंमेलन का उद्घाटन मुख्याधयपक लोमेश खैरकर के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष कैलास रंगारी ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ.सोनाली देशमुख,संतोष कुर्हेकर,शाला व्यवस्थापन समिती की उपाध्यक्ष सविता जुनघरे,मंगला श्रीखंडे,प्रल्हादराव मेहरे,बंडु धोटे,विलास दहीकर,रामदास टवलारे,अर्पना झाडे, मिनाक्षी इंगले, गजानन येलोने, राजेश सावरकर उपस्थित थे.
समारोह में विविध प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इसके अलावा बाल आनंद मेला, महिला सम्मेलन, व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन गजानन येलोने तथा आभार प्रदर्शन राजेश सावरकर ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लावणी, ,शेतकरी नृत्य, गोंधळ,देशभक्तीपर गीत,मनोरंजनात्मक नृत्य,रीमिक्स भीम गीत,लेझिम नृत्य सहित रंगारंग प्रस्तुति दी.