विधायक प्रताप अडसड को जन्मदिन पर स्नेहिल बधाई
तीन तहसीलों के सैकडों उमडे
* निवास ‘अरूणोदय’ गणेडीवाल ले आउट पर समर्थकों का तांता
* प्रदेश के अनेक बडे नेताओं के शुभेच्छा कॉल
अमरावती/ दि. 6- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक प्रताप अडसड को आज 47 वें जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए तीनों तहसीलों धामणगांव, चांदुर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर के सैकडों गांवों से खास और आम लोग पहुंचे थे. अडसड ने अपना जन्मदिन अत्यंत सादगीपूर्ण रूप से मनाया. भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में अरूणदादा अडसड का आशीष लेने और प्रताप अडसड को जन्मदिन की बधाई देने के लिए नागपुर रोड स्थित गणेडीवाल ले आउट में अडसड के निवास ‘ अरूणोदय ’ पर उत्साह से बुके, गुलदस्ते, मिठाई के डिब्बे और मानपत्र, शॉल लेकर पहुंचे थे.
माता- पिता का लिया आशीष
प्रताप अडसड ने आज जन्मदिन की शुरूआत अपने माता-पिता अरूण और प्रतिभा अडसड तथा बडी दीदी आक्का का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ किया. क्योंकि पत्नी कृष्णा और दोनों पुत्रियां गौतमी तथा अमृता भी मौजूद रही. उसके बाद सबेरे 9 बजे से ही बीजेपी नेताओं का अडसड के बंगले पर बधाई देने के लिए आना शुरू हो गया.
सैकडों गांवों के हजारों कार्यकर्ता
अपने प्रिय युवा नेता प्रताप अडसड को बधाई ेदेने के वास्ते तीनों तहसीलों के सैकडों गांवों के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे. कोई गुलदस्ता लाया, कोई मिठाई का डिब्बा. कई बुजुर्ग अपने प्रिय प्रताप को आशीष देने शाल लेकर पहुंचे थे. प्रताप अडसड सतत शुभकामनाएं और बधाई का स्वीकार कर रहे थे. उसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों से आशीष ग्रहण कर रहे थे. उनका घर का ड्राइंग रूम फूलों के गुलदस्तों से भर गया था. तीन चार घंटे तक हित चिंतकों का तांता लगा रहा. सभी के लिए रिटर्न गिफ्ट के रूप में पेडे का डिब्बा दिया गया. उसी प्रकार सभी की मेजवानी श्रीखंड सहित खास वर्हाडी भोजन से की गई थी. अरूण अडसड घर के आहते में बैठकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. प्रताप दादा के दोनों निजी सहायकों परिमल तथा बोबडे सतत फोन कॉल स्वीकार कर रहे थे.
सीएम और डीसीएम की कॉल
प्रताप अडसड विनम्र स्वभाव के लिए संपूर्ण विधानमंडल में प्रसिध्द हैं. उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कई पूर्व मंत्री, कई वर्तमान मंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, महामंत्री आंबटकर सहित अनेक गणमान्य के फोन कॉल आए. अडसड ने फोन पर दी गई बधाई और शुभकामना, संदेशों का स्वीकार किया. कई गांवों के लोगोें ने इसी समय अपने ग्राम की कोई डिमांड, समस्या भी रखी. जिसे अडसड ने स्वीकार किया. विनम्रता से अपने सहयोगियों को उसे नोट करने कहा.
अफसरान को फोन
प्रताप अडसड को बधाई के लिए गांव-गांव से लोग आए थे. अनेक ने अपने ग्राम की कोई समस्या रखी. कई व्यक्तिगत काम भी लेकर आए थे. जिनके इनसिस्ट करने पर प्रताप दादा ने लगे हाथ संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन कॉल कर उनका काम करने का अनुरोध किया. जिससे वह ग्रामीण कार्यकर्ता बडे प्रभावित हुए. उन्होंने दिल से अपने युवा नेता को जन्मदिन की बधाइयां शुभकामनाएं दी. धामणगांव रेलवे तहसील के अंजनवती, अंजनसिंगी, विरूल, जूना धामणगांव, देवगांव, आसेगांव, सावली, सावला, तलेगांव, चांदुर रेलवे के घुईखेड, सातेफल, आमला, टेंभूर्णी, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के टोंगलाबाद, नांदगांव खंडेश्वर, लोणी, पापल, वाढोणा, मंगरूल, चव्हाला, फूबगांव, वाघोडा, धामक सहित अनेक ग्रामों का समाचार लिखे जाने तक समावेश रहा. प्रताप दादा से मिलने का तांता घंटो अनवरत रहा.