* आदिवासियों के साथ मनाई दिवाली
अमरावती/दि.17– स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान की ओर से दत्तक लिया हुआ मेलघाट क्षेत्र का आदिवासी बहुल ग्राम मनभंग में आदिवासी बंधुओं के साथ दिवाली उत्सव निमित्त वस्त्रों का वितरण व स्नेह सम्मेलन के व्दारा दिवाली का उत्सव मनाया गया.
स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान की ओर से दिवाली निमित्त वस्त्र व मिठाई भेट देकर स्नेहमिलन मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामवासियों ने दिवाली का उत्सव मनाया. नृत्य के व्दारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया. इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रा.भा. महाजन ने की. प्रमुख अतिथी के रुप उद्योजक सुनील काले, नरेन्द्र मुधोलकर, दिपक हटवार, सरपंच सचिन दहिकर, डॉ. सत्येंद्र गडपायले, किशोर वानखेडे, राजेश पिदडी, दिनेश चोरे, वैशाली चोरे, स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शिवा काले, डॉ. राजपुत, प्रा. राउत, मनीष कलमकर, कापडे, मुख्याध्यापक, रामकिसन तोटे, शशांक लावरे, रुपा दारशिंभे, श्यामलाल दहीकर, दयाराम दहिकर आदि उपस्थित थे. इस समय इस समय पहली कक्षा के विद्यार्थी सोहन कासदेकर ने पसायदान व निशा हिने ने देशभक्ती कविता प्रस्तुत की. कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य डॉ. पी.आर.राजपूत ने किया व संचालन स्मिता मिरटकर ने किया तथा आभार प्राचार्य डॉ. एकनाथ तडट्टे ने माना. कार्यक्रम की सफलतार्थ स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों ने अथक परिश्रम कर किया.