अमरावतीमहाराष्ट्र

नूतन कन्या शाला में पूर्व छात्राओं व शिक्षकों की स्नेह भेंट

अभूतपूर्व रहा समारोह

अमरावती/दि.06– शतकपूर्ति की ओर बढ रहे नूतन विदर्भ शिक्षा मंडल द्वारा संचालित नूतन कन्या शाला में कार्यकारिणी ने सुझाए मुताबिक स्कूल की पूर्व छात्राएं और पूर्व शिक्षकों के स्नेह भेंट का भावस्पर्शी और अभूतपूर्व समारोह 30 अप्रैल को संपन्न हुआ. वंदनीय दादासाहेब खापर्डे ने केवल लडकियों की शिक्षा के लिए नूतन कन्या शाला की स्थापना आजादी पूर्व काल में की थी. शतकपूर्ति की ओर संस्था बढने से इस उपलक्ष्य में आगामी तीन साल में लिए जाने वाले विविध कार्यक्रमों का स्वरूप पूर्व छात्राओं को बताने के लिए स्नेह भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चैत्र महीने के उपलक्ष्य में मंजिरी आठवले ने चैत्र गौरी आरास की. सभी पूर्व छात्राओं को हल्दी-कुमकुम लगाकर ग्रीटिंग कार्ड दिया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने चित्र व कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल की अध्यक्ष डॉ. माया शिरालकर ने की. इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ.सुभाष कसबेकर, सचिव निनाद सोमण, सहसचिव ममता पांडे, प्रकाश पानसे सहित न्यू हाईस्कूल मेन, न्यू हाईस्कूल बेलपुरा शाखा के मुख्याध्यापक व शिक्षक प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ पूर्व शिक्षक ए.के.हरिदास, यू.के.मालेगांवकर, एम.वी.पाठक, एस.बी.मुले, गजभिये, सीमा पतकी, एच.ए.भिलपवार, पी.ए.तेलंग, आर.एम.भवालकर, पी.बी.नवले, चुटके, आर.यू.पाटिल, बावणे, एस.एस.पुरोहित, वी.जी.कांडगे, एम.एम.वडोदकर, आर.जे.काले, हाते, आदि उपस्थित थे. प्रस्तावना मुख्याध्यापिका वल्लरी ठिपसे ने रखी. संस्था के कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर जोशी ने उनकी बहन स्व.जयश्री जोशी की स्मृति में स्कूल का निधि प्रदान की. इसके अलावा नूतन विदर्भ शिक्षा मंडल की अध्यक्ष माया शिरालकर, प्रकाश पानसे, सहसचिव ममता पांडे, हरिदास सर, सीमा पतकी, झाडगांवकर, रेखा पाटिल, संजीवनी लबडी, 90 वर्ष आयु की पूर्व छात्रा सुधा महाजनी-सोमण, दीपिका देवहाते, निशा सोमण, स्नेहल बिजवे-गुल्हाने ने स्कूल को निधि प्रदान की. तथा चुटके, पुरोहित, वर्षा यादव, उमेश पिंपलकर, सुरेशा जोशी, हेमा जोशी, कुसुम कोपरकर, मंजिरी पाठक, वंदना गावंडे, छाया सोनक, वसुधा मैडम, श्वेता मैडम ने स्कूल को निधि देने की घोषणा की. कार्यक्रम में 80 वर्षीय वसुधा तांबे व वसुधा देशपांडे प्रमुखता से उपस्थित रही. कार्यक्रम के अंत में सभी पूर्व छात्रों ने गरबा नृत्य कर फिर मिलने का वचन दिया.

Related Articles

Back to top button