* मार्च में होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन
अमरावती/ दि. 1– माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति द्बारा मार्च में आयोजित परिचय सम्मेलन की तैयारियों का आकलन करने हाल ही में माहेश्वरी भवन में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें दो रोज पहले घोषित सीए एक्जाम के सफल विद्यार्थियों का क्वालिफिकेशन उपलक्ष्य स्नेहिल सत्कार किया गया. मंच पर पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव सुरेश साबू, रामेश्वर गग्गड, शांतिलाल कलंत्री, कमलकिशोर मालानी, जुगलकिशोर गट्टानी, पुरूषोत्तम मूंधडा, गोपाल राठी सायत, प्राचार्य विजयकुमार भांगडिया, राजेश हेडा, राजेंद्र सोनी, एड. नंदकिशोर कलंत्री, ओमप्रकाश चांडक, कमल सोनी, बंकटलाल राठी, प्रा. गिरीश डागा, महिला मंडल अध्यक्ष माधवी करवा, संगीता टवानी, नरेश झंवर, सोनाली राठी, राजेंद्र राठी, निर्मल लढ्ढा, जिलाध्यक्ष उषा करवा, निशा जाजू, अनीता मंत्री, रानी करवा आदि विराजमान थे.
नये सीए क्वालीफाई विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. उनमें श्रध्दा चांडक, गौरव साबू, सलोनी कासट, चिराग कलंत्री, वेदांत सारडा, रूद्रेश राठी, विष्णु भट्टड, ऋषि कलंत्री का समावेश रहा. उन्हें मान्यवरों के हस्ते स्मृति चिन्ह दिया गया.
* हरगोविंद नावंदर की स्मृति में आयोजन
उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति ने 8-9 मार्च 2025 को बडनेरा रोड के महेश भवन में समाज के दिवंगत समाजसेवी डॉ. हरगोविंद नावंदर की पावन स्मृति में अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया है. आयोजन संबंधी विविध समितियों का गठन बैठक में किया गया. सम्मेलन के सफल और सार्थक होने के बारे में चर्चा कर निर्णय लिए गये. समितियों में संयोजक मंडल, संरक्षक समिति, मार्गदर्शक समिति, स्वागत समिति, सलाहकार समिति, वित्त समिति, कार्यालय एवं पंजीयन समिति, समन्वय समिति, भ्रमण समिति, प्रचार व प्रसार समिति, मंच समिति, प्रत्याशी परिचय समिति, स्मरणिका समिति, भोजन समिति, मंत्रणा समिति, कुंडली मिलान समिति, मंच व्यवस्था समिति, आसन व्यवस्था, आवास- निवास समिति, कानून सलाहकार समिति, दक्षता एवं सुरक्षा समिति, वैद्यकीय समिति, मंडप डेकोरेशन एवं विद्युत व्यवस्था, परिचय पत्र संकलन, सहयोगी सदस्य समिति, फोटोग्राफर आदि का समावेश है.