-
म्हैसपुर की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – मामा और उसके परिवार के सदस्यों व्दारा बार बार परेशान किये जाने से तंग आकर भांजे ने आत्महत्या कर ली. यह घटना 23 दिसंबर को खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र के म्हैसपुर में सामने आयी. मृत्युपूर्व लिखे सुसाईड नोट में यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इनमें से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मृतक का नाम मंगेश उर्फ प्रतिक शंकर शेरोकार बताया गया है. वहीं इस मामले में मधुकर भोंडे, राहुल भोंडे, गोंविदा भोंडे, ऐश्वर्या भोंडे सहित एक नाबालिग किशोरी व दो महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
बता दें कि मंगेश अपने मां के साथ मामा मधुकर भोंडे के गांव में म्हैसपुर में अलग रहता था. दिहाडी मजूदरी कर वह अपने परिवार की उपजीविका निभा रहा था, लेकिन मामा सहित उसके परिवार के सदस्य बार-बार उसे परेशान कर रहे थे. जिससे मंगेश मानसिक तनाव से गुजर रहा था. इसी तनाव में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत्युपूर्व लिखे सुसाईड नोट में मंगेश ने अपने आत्महत्या के लिए मामा सहित उसके परिवार के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया है. जिसके बाद पुलिस ने मामा सहित 7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करन ेके मामले में अपराध दर्ज किया है. वहीं चार लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच थानेदार किशोर जुनघरे के मार्गदर्शन में की जा रही है.