अमरावती

लोहे के बोल्ट से साकारा आकर्षक शिवशिल्प

एनिमेशन कॉलेज के छात्रों का आविष्कार

अमरावती/दि.11 – कल्पना शक्ति के इस्तेमाल से एनिमेशन व कला क्षेत्र में फिल्म मेकिंग से लेकर शिल्प निर्मिति तक के आविष्कार एनिमेशन कॉलेज के छात्र करते है. हाल ही में एनिमेशन कॉलेज के छात्रों ने 400 किलो लोहे के बोल्ट से आकर्षक शिवशिल्प साकारा है. यह शिवशिल्प सभी के आकर्षण का केंद्र बन गया है. जल्द ही इसे पूर्ण रुप दिया जाएगा, ऐसा एनिमेशन कॉलेज के कलाकार छात्रों ने बताया.
कम्प्युटर पर थ्रीडी मॉडलिंग एनिमेशन के छात्रों द्बारा कराया जाता है. इसी संकल्पना को प्रत्यक्ष साकार करने के लिए महाविद्यालय द्बारा प्रशिक्षण दिया जाता है. अब तक सैकडो थ्रीडी मॉडल कॉलेज के छात्रों ने तैयार किये है. कॉलेज के छात्रों द्बारा बनाई गई पेंटींग्स को भी विभिन्न पुरस्कार मिले है. विगत कुछ महीनों से कॉलेज के छात्र दिन रात मेहनत कर लोहे के बोल्ट के माध्यम से भगवान शंकर की भव्य पारदर्शी प्रतिमा बना रहे है. विजय राउत के मार्गदर्शन में प्रा. सुरेश लायभर, प्रणय कराले, आशिष लिचाले, निखिल पाटील, आकाश सेमालकर, मयूर पवार, हिमानी पवार, तुषार पाटील, ऋषिकेश अंगाईतकर, विराज भगत, प्रणव गुल्हाणे व वेल्डर मोहम्मद नासिर की टीम यह शिवशिल्प साकार रही है. वेल्डर मोहम्मद नासिर का इस मूर्ति को साकारने में महत्वपूर्ण योगदान है. वे इस मूर्ति को डेली हार पहनाकर व नारियल फोडकर काम की शुरुआत करते है. जिससे सर्वत्र धार्मिक दरार पैदा करने का काम शुरु रहते वक्त कॉलेज में सर्व धर्म समभाव का शिक्षण भी दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button