अमरावती

अफसर भाई कोरोना योद्धा से सम्मानित

प्रवासी मजदूरों को लॉकडाऊन में मुफ्त उपलब्ध कराया भोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – कोरोना महामारी के चलते घोषित किए गए लॉकडाऊन के दौर में प्रवासी मजदूरों को अपने होटल में मुफ्त भोजन की सुविधा उपलब्ध करानेवाले न्यू साईंकृपा होटल के संचालक अफसर भाई का तिवसा तहसील कार्यालय में कोरोना योद्धा के रूप में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों सम्मानित किया गया. यहां बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देशभर में लॉकडाऊन घोषित किया गया था. जिसके चलते हर कोई अपने अपने घर में जैसे कैद हो गया था. बाहर गांव काम के लिए जाने वाले मजदूर अपने गांव से दूर शहर में अटक गए थे. लॉकडाउन के चलते जब वह अपने शहर वापस आने लगे कोई साधन ना कोई सवारी जिसके चलते वह पैदल ही अपने गांव के लिए निकल पड़े ऐसे में मोझरी जिला अमरावती के हाईवे रोड पर न्यू साईं कृपा होटल के संचालक अफसर भाई ने मानवता का सबूत देते हुए मजदूर लोगों के लिए अपने होटल में खाने पीने का मुफ्त में इंतजाम किया था. जिससे कई लोगों ने राहत की और चैन की सांस ली अपने पेट की आग शांत की. अफसर भाई के इस सराहनीय कार्य की दखल सरकार के राजस्व वनविभाग की ओर से ली गई और उनको कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया. पालकमंत्री के हाथों कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किए जाने पर शेख अफसर भाई का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button