अमरावती

आफताब को दें फांसी की सजा

हेल्पिंग हैंड संगठन के पदाधिकारियों की गृहमंत्री से मांग

अमरावती – /दि.21 दिल्ली में मुंबई के युवती की लिव इन रिलेशनशीप के चलते 35 टूकडे कर हत्या करने वाले आफताब और इस तरह के कृत्य करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग हेल्पिंग हैंड नामक एनजीओ संगठन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपे ज्ञापन में किया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, मुंबई के श्रद्धा नामक युवती आफताब नामक युवक के साथ दिल्ली में लिव इन रिलेशनशीप मेें रहती थी. लेकिन आफताब के अन्य युवती से संपर्क रहने से श्रद्धा को पता चलने पर वह आफताब से शादी करने की मांग कर रही थी. आफताब को विवाह करना नहीं था. इस कारण उसने श्रद्धा की हत्या कर शव टूकडे कर फ्रिज में रख दिया और बाद में वह टूकडे जंगल में फेंक दिए. ऐसे क्रूर आफताब को तत्काल कोई विचार न करते हुए फांसी की सजा देनी चाहिए. तभी श्रद्धा को न्याय मिलेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में भूषण दलाल, बरखा बाज्जे, रोशनी वाकडे, माधुरी बिरल्ली, प्रशांत अकोलेकर, सुरेश मेश्राम, अथर्व शालिग्राम, भूषण दलाल, सतनामकौर हुडा का समावेश था.

Related Articles

Back to top button