अमरावतीमुख्य समाचार

21 दिन बाद राणा दम्पति मिले अपने बच्चों से

माता-पिता से मिलने दोनों बच्चे पहुंचे दिल्ली

अमरावती/दि.10– जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा के विधायक रवि राणा विगत माह 21 अप्रैल को अमरावती से मुंबई हेतु रवाना हुए थे. जहां पर उन्हें 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस द्वारा राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पश्चात राणा दम्पति करीब 12 दिन न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रहे और जमानत मिलने के बाद नवनीत राणा करीब दो-तीन दिन मुंबई के ही अस्पताल में भरती रही. जहां से डिस्चार्ज मिलते ही राणा दम्पति सीधे राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गये, ताकि खुद के साथ हुए अत्याचार की शिकायत केंद्र सरकार से की जा सके. ऐसे में उनकी अमरावती में रहनेवाले अपने दोनों बच्चों से विगत 21 दिनों से मुलाकात नहीं हो पायी थी. जिसके चलते अब राणा दम्पति की 12 वर्षीय बेटी आरोही तथा 6 वर्षीय बेटा रणवीर अपने माता-पिता से मिलने नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. जहां पर उनकी पूरे 21 दिन बाद अपने मां-बाप से आज मुलाकात हुई है.

Back to top button