* 14-14 टेबल पर प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रक्रिया
* लोकशाही भवन में अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए तैयारी पूर्ण
* स्ट्राँग रुम में ईवीएम मशीन सील
* दोपहर 3 बजे तक घोषित हो जाएंगे चुनाव नतीजे
अमरावती /दि. 21- विद्यापीठ रोड के लोकशाही भवन में परसों शनिवार 23 नवंबर को सबेरे 8 बजे से प्रत्यक्ष मतगणना शुरु हो जाएगी. 14-14 टेबल पर अमरावती और बडनेरा विधानसभा की अलग-अलग काऊंटिंग का प्रबंध चुनाव आयोग ने किया है. इसके अलावा पोस्टल और ईटीबीपीएस वोटों की गिनती का टेबल अलग से रहेगा. यह जानकारी देते हुए प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येकी 25 फेरी के बाद विधायक तय होने की संभावना है. इधर राजनीतिक हलकों में भी कहा जा रहा हैं कि, जिले के सभी 8 स्थानों में अच्छी टक्कर होने के कारण जीत का अंतर कम होकर मतगणना उम्मीदवारों के लिए उतार-चढाव वाली रह सकती है. आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव नतीजे दोपहर 3 बजे तक निश्चित होने की संभावना है.
* प्रत्येक टेबल पर गणना अधिकारी
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि, प्रत्येक टेबल पर केंद्र सरकार के अधिकारी और कर्मचारी मुश्तैद किए गए है. उसी प्रकार एक-एक मतगणना अधिकारी, उनके सहायक और एक सूक्ष्म निरीक्षक रहेंगे. 500 अधिकारी, कर्मचारियों की आवश्यकता मतगणना के कार्य हेतु रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, सामान्य पोस्टल बैलेट की गणना हेतु बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 8 और अमरावती विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 टेबल रहेंगे. उसी प्रकार ईटीपीबीएस वोटों के लिए भी बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में 4 और अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में 1 टेबल की व्यवस्था रहेंगी. सबसे ज्यादा 27 फेरियां धामणगांव रेलवे विधानसभा के लिए रहने की संभावना है. जिला चुनाव विभाग ने सूचित किया कि, सभी अधिकारियों को काऊंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया है. किन बातों में सावधानी बरतनी है, इसकी भी मालूमात दी गई है.
लोकशाही भवन में कडी सुरक्षा
बुधवार 20 नवंबर को मतदान होने के बाद अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र की सभी ईवीएम मशीन कडी सुरक्षा में लोकशाही भवन लाई गई. यह प्रक्रिया गुरुवार सुबह तक चली. पश्चात चुनाव निरीक्षक की मौजूदगी में ईवीएम स्ट्राँग रुम में सील किया गया. अब स्ट्राँग रुम के चारों तरफ सशस्त्र सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. विद्यापीठ रोड से लोकशाही भवन की तरफ जाने वाले मार्ग पर बेरिकेटिंग कर शहर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. शनिवार 23 नवंबर को सुबह 5.30 बजे स्ट्राँग रुम खोला जाएगा और सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. हर आधे घंटे में प्रत्येक फेरी की घोषणा की जाएगी.
* मतगणना के लिए विधानसभानिहाय टेबल संख्या
निर्वाचन क्षेत्र केंद्र ईवीएम पोस्टल ईटीपीबीएस राऊंड
धामणगांव रेलवे 378 14 06 02 27
बडनेरा 348 14 08 04 25
अमरावती 345 14 10 01 25
तिवसा 319 14 05 02 23
दर्यापुर 342 14 06 05 25
मेलघाट 356 14 04 21 26
अचलपुर 309 14 05 02 23
मोर्शी 311 14 07 03 23
कुल 2708 112 51 20 —
* मतमोजणी का ठिकाण
– धामणगांव : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चांदुर रेलवे
– बडनेरा : लोकशाही भवन, विद्यापीठ रोड
– अमरावती : लोकशाही भवन, विद्यापीठ रोड
– तिवसा : नया तहसील कार्यालय इमारत
– दर्यापुर : कृषि उपज बाजार समिति
– मेलघाट : नई प्रशासकीय इमारत, धारणी.
– अचलपुर : कल्याण मंडपम, परतवाडा.
– मोर्शी : शासकीय अनाज गोदाम, मोर्शी.