34 वर्षों बाद गुरु-शिष्य व मैत्री का सजा उत्सव
पुरानी यादें ताजा कर साझा किए अनुभव

* जिप हाईस्कूल में मिले पूर्व सहपाठी
नांदगांव पेठ/दि.3-यहां के जिला परिषद हाईस्कूल के वर्ष 1990-91 के पूर्व छात्रों का स्नेह सम्मेलन लगभग 34 वर्षों बाद आयोेजित किया गया. समारोह की शुरुआत क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पूजन व माल्यार्पण से की गई. सेवानिवृत्त प्राचार्य के. डी. भिल तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य गुणवंतराव रोडे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कैलास कापडे ने की. प्रस्तावना कार्य अध्यक्ष अतुल राऊत ने रखी. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व गटशिक्षा अधिकारी अशोक इंगले उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में सभी गुरुजनों को शॉल, श्रीफल व विठ्ठल-रुक्मिणी की मूर्ति प्रदान कर उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर शिक्षक तायडे, बोराडे, पी.आर.अकोलकर, गुर्जर, अनिल सुकलकर, दत्ताराम पवार, डांगोरे, लंगडे, गोहत्रे, देशमुख, कनाटे, निर्मला वर्हेकर, उषा शेंदरकर, श्रीवास्तव का सत्कार किया गया. इस अवसर पर गुरुजनों ने आयोजन की सराहना कर पुरानी यादें ताजा की. पूर्व विद्यार्थियों ने भी अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम का संचालन सुनील चापके ने किया.