अमरावती

8 वर्ष के बाद ढेंगाला गांववासियों को एकमुश्त पैकेज मिला

विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों को मिली सफलता

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 18– निम्न श्रृंखला बृहत ल. सिंचाई प्रकल्प अंतर्गत ढेंगाला इस गांव के एच्छिक पुनवर्सन पॅकेज, भूसंपादन प्रकरण 2015- 2016 में घोषित हुआ था. उसके बाद अनेक दिन बीतने के बाद भी गांववासियों को पैकेज की प्रतीक्षा में रहना पडा. ग्रामवासियों ने ऐच्छिक पुनवर्सन एक मुश्त पैेकेज देने की मांग शासन से की तथा निरंतर प्रयास किया. यह मांग विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों से पूरी हुई. इस तरह एक मुश्त पैकेज का विधायक प्रताप अडसड व उपविभागीय अधिकारी के हाथों ग्रामवासियों को वितरित किया .
निम्न श्रृंखला बृहत ल. सिंचाई प्रकल्प अंतर्गत ढेंगाला इस गांव के ऐच्छिक पुनर्वसन पैकेज, भूसंपादन प्रकरण 2015/ 2016 में घोषित हुआ था. उसके बाद अनेक दिन बीत गये गांववासियों का पैकेज की प्रतीक्षा में रहना पडा.

ग्रामवासियों ने ऐच्छिक पुनर्वसन एकमुश्त पैकेज तत्काल देने की मांग शासन से निरंतर की. यह मांग लेकर विधायक प्रताप अडसड संबंधित विभाग के प्रधान सचिव के पास गये व पुनर्वसन व मदद विभाग के मुख्य सचिव आसीम गुप्ता ने कार्यवाही के आदेश अधिकारी को दिए. जिसके कारण विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों से आखिर ढेंगाला ग्रामवासियों को मंगलवार को 8 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद प्रलंबित पैकेज पुनवर्सन के लिए प्रयास कर विधायक प्रताप अडसड ने ग्रामवासियों की समस्या का तत्काल निराकरण किया. तथा भाजपा अध्यक्ष निकेतजी ठाकरे, भाजपा कार्यकर्ता नीतेश कानबाले ने संबंधित दस्तावेज की पूर्ति की . इसके लिए बांधग्रस्त ग्रामवासी जिसमें कमलेश शिंदे, आशाबाई कानबाले, शंकर आप्पा कानबाले, गोविंदराव शिंदे, किसन कानबाले , निवृत्ति कानबाले आदि ग्राममवासियों ने आभार माना.

Related Articles

Back to top button