अमरावती

आंदोलन करने के बाद अब सडक का होगा कायाकल्प

विद्यापीठ चौक पर नागरी कृति समिति में किया तीव्र प्रदर्शन

* मनपा प्रशासन ने तत्काल निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर वर्क ऑर्डर दी
अमरावती/ दि. 21– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से अजमेरा लेआउट तक मार्ग का निर्माण करने की मांग को लेकर अनेक बार मनपा प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए. लेकिन मांगों का निवारण न होने से आखिरकार नागरी कृति समिति द्बारा विद्यापीठ चौक पर तीव्र आंदोलन किया गया. नागरिकों के रोष को देखते हुए मनपा प्रशासन ने तत्काल निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर सडक निर्माण के लिए ठेकेदार को वर्क ऑर्डर दिए, ऐसी जानकारी मनपा अभियंता प्रमोद इंगोले ने दी है.
जानकारी के मुताबिक मनपा प्रशासन द्बारा शहर के विकास की दृष्टि से राष्ट्रीय महामार्ग निर्माण को अनुमति दी गई थी. उस समय नियमानुसार राष्ट्रीय महामार्ग विभाग द्बारा समांतर मार्ग का निर्माण करने तथा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ चौक से दत्तविहार कॉलोनी, हरिहर कॉलोनी, मां भगवती कॉलोनी, मोहनदीप कॉलोनी, गोविंद नगर, मीनाक्षी कालोनी, नागार्जुन कॉलोनी, आदित्य कॉलोनी, संकेत कॉलोनी, यादव कॉलोनी, गंगोत्री कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, सदगुरू कॉलोनी व अन्य क्षेत्र के साथ तपोवन गेट से अजमेरे लेआउट तक निवासी क्षेत्र को यातायात के लिए मार्ग उपलब्ध कर देने का आश्वासन दिया गया था. पश्चात मार्ग का निर्माण हुआ. लेकिन समांतर मार्ग को दुरूस्त नहीं किया गया. क्षेत्र के नागरिक जान जोखिम में डालकर आवाजाई कर रहे थे. हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी. रात के समय अप्रिय घटना का डर और क्षेत्र में अंधेरा रहने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता था. अनेक बार मांग करने के बावजूद सडक का निर्माण न होने से संतप्त हुए नागरिको ने मंगलवार को ध्यानाकर्षण आंदोलन करने की चेतावनी मनपा प्रशासन को दी थी. इसके तहत नागरी कृति समिति ने तीव्र प्रदर्शन करते हुए संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि के अवसर पर तपोवन गेट के पास गाडगेबाबा प्रतिमा को अभिवादन कर सभा भी ली. इस सभा में कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, पूर्व पार्षद प्रमिला यादव, युवासेना के शैलेश डहाके, शिवसेना के मोहन क्षीरसागर मौजूद रहे. प्रमुख नेताओं ने अपने समयोचित विचार व्यक्त कर मनपा प्रशासन के प्रति तीव्र रोष जताया. आंदोलन की जानकारी मनपा प्रशासन को मिलते ही अभियंता प्रमोद इंगोले ने तत्काल वरिष्ठों के आदेश पर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ठेकेदार को वर्क ऑर्डर दी है. इस कारण अब जल्द ही इस सडक का निर्माण कार्य शुरू होगा.
आंदोलन का नेतृत्व डॉ. प्रा. ओमप्रकाश कुटेमाटे, अमित गावंडे, अशोक सोनारकर ने किया. इसके अलावा प्रा. अशोक वानखडे, राजेश इंगलेकर, जगदीश आत्राम, राजेश इंगलेकर, गोपाल वर्धे, संजय अगमे, संतोष भाकरे, बालासाहेब गावंडे, निलेश चौधरी, सुंदरलाल बुंदेले, राजेश कुटेमाटे, एड. शरद ढोके, मंगेश वाहने, कविश बागेकर, रत्नदीप नाईक, महादेव लोखंडे, विजयसिंग पाटिल, जीवन कुटेमाटे, प्रवीण कुटेमाटे,लक्ष्मीकांत कुटेमाटे, राष्ट्रपाल ठवरे, योगिता गिरासे, ज्ञानेश्वर गावंडे, अतुल सोनकुसर, अशोक मंडलमारे, अशोक वानखडे समेत बडी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही.

 

Related Articles

Back to top button