अमरावती

आखिर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 176 कर्मचारियों के हुए तबादलें

पिछले डेढ वर्ष से पुलिस कर्मचारियों को थी प्रतीक्षा

अमरावती/दि.2 – पिछले डेढ वर्षाें से कोरोना विषाणु का बढता प्रादुभाव देख राज्य सरकार समेत पुलिस प्रशासन ने भी गृह विभाग के पुलिस कर्मचारियों के तबादलें प्रलंबित रखे थे. ऐसे अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत लगभग 176 पुलिस कर्मचारियों के तबादलें आखिर कल पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर किये गए. एकमात्र नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन छोडा तो अन्य सभी पुलिस स्टेशन व विभाग के संयुक्त रुप से आये हुए 176 लोगों के तबादलें पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुए है.
पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार एलपीएन वैशाली सुर्जेकर का फे्रजरपुरा पुलिस थाने से नागपुरी गेट, एलपीएन सीमा पाटील का नांदगांवपेठ से बडनेरा, एलपीएन आरती नायर का शहर ट्राफिक पश्चिम विभाग से मुख्यालय, एलपीएन वर्षा कांबले का शहर ट्राफिक पश्चिम से शहर ट्राफिक पूर्व, एलपीसी मिनल चाहुरकर के तबादलें को गाडगे नगर पुलिस थाने में ही एक वर्ष के लिए स्थगिति दी है. एलपीसी स्नेहल मेश्राम का गाडगे नगर पुलिस थाने से नांदगांव पेठ, एलपीसी आरती चोरखडे का कोतवाली पुलिस थाने में ही एक साल के लिए तबादलें को स्थगिति दी है तथा एलपीसी शुभांगी उईके के तबादले को फे्रजरपुरा पुलिस थाने में ही एक वर्ष के लिए स्थगिति दी है. एलपीसी रुपाली खंडारे का राजापेठ से कोतवाली, एलपीसी प्रिती गाढवे का राजापेठ पुलिस थाने से खोलापुरी गेट, एलपीसी किर्ती येडे का शहर ट्राफिक से शहर ट्राफिक पश्चिम, एलपीसी सीमा गवई का शहर ट्राफिक पूर्व से पश्चिम में, एलपीसी ज्योती निलगिरी का पुलिस मुख्यालय से शहर ट्राफिक पूर्व में, एलपीसी शोभा बेलसरे का शहर मुख्यालय से शहर ट्राफिक पूर्व, एलपीसी दीपाली कारमोरे का पुलिस मुख्यालय में ही तबादले को एक वर्ष के लिए स्थगिति दी है. जबकि सोनू वानखडे को पुलिस मुख्यालय में ही तबादले को एक वर्ष तक स्थगिति दी है. एलपीसी रुपाली गणवीर का पुलिस मुख्यालय में ही तबादला किया गया है. एलपीसी बबीता जाधव को पुलिस मुख्यालय से शहर ट्राफिक पश्चिम में, एलपीसी नंदिनी वरठे को पुलिस मुख्यालय से शहर कोतवाली में, एलपीसी प्रगति श्रीनाथ के तबादले को एक साल के लिए स्थगिति दी गई है. एलपीसी आरती ठाकुर को पुलिस मुख्यालय से राजापेठ पुलिस थाने में, एलपीसी शारदा सोलंके के तबादले को पुलिस मुख्यालय में ही स्थगिति दी गई है. इसी तरह मोनाली मोखलकर को पुलिस मुख्यालय में ही एक साल के लिए स्थगिति दी गई है. एलपीसी अश्विनी नांदुरकर का पुलिस मुख्यालय से कोतवाली, एलपीसी शिल्पा रंगारी, पल्लवी धाकडे व दीपाली काले के तबादले को मुख्यालय में ही एक साल के लिए स्थगिति दी गई है. पूजा चंदनपत्री को पुलिस मुख्यालय से राजापेठ, एलपीसी अश्विनी आरके, शितल नाठे, स्वाती श्रीराव के तबादले को स्थगिति देते हुए पुलिस मुख्यालय में ही रखा गया है. एएसआई विजय गरुड को उनके मूल जगह गाडगे नगर में एक साल के लिए रखा गया है. एचसी अशोक पिंपलकर को कोतवाली से खोलापुरी गेट, एचसी विजय पेठ को कोतवाली से बडनेरा, पीएन प्रशांत भोंडे को गाडगे नगर में ही एक वर्ष के लिए स्थगिति, पीएन संजय पोहरकर को गाडगे नगर से कोतवाली, पीएन अमोल यादव का कोतवाली से गाडगे नगर, पीएन प्रकाश पवार का वलगांव से शहर ट्राफिक पश्चिम, पीएन उमेश हरणे का वलगांव से गाडगे नगर व पीएन नरेंद्र उघडे का वलगांव से कोतवाली थाने में, पीएन विलास खांडेकर का बडनेरा से कोतवाली पुलिस थाने में, पीएन रविंद्र हरणे का बडनेरा से कोतवाली में, पीसी राम गावनेर, अमर कराले, मो.शमीर मो.युनूस, अथर बेग, उमेश उईके, राहुल गेडाम, प्रवीण राणे, रणजित गावंडे के तबादले को स्थगिति देकर गाडगे नगर पुलिस थाने में ही एक वर्ष के लिए रखा गया है. पीसी निलेश गोडबोले को वलगांव से फे्रजरपुरा, पीसी सागर भजगवरे का फे्रजरपुरा से राजापेठ पुलिस थाने में, पीसी हर्षल माकोडे का फे्रजरपुरा से गाडगे नगर. एएसआई प्रकाश जगताप का क्राईम ब्रांच से राजापेठ, एएसआई ज्ञानेश्वर नरवणे का क्राईम ब्रांच से गाडगे नगर, एचसी प्रशांत वडनेरकर का क्राईम ब्रांच से पुलिस मुख्यालय में, एचसी अजय गाडगेकर बीडीडीएस से एटीएस में, पीएन जमील अहेमद का एटीएस से विशेष शाखा में, पीएन इमरान अली का क्राईम ब्रांच से एटीएस में, पीएन आनंद तायडे का क्राईम ब्रांच से खोलापुरी गेट, पीसी अक्षय देशमुख का क्राईम ब्रांच से बडनेरा, पीसी अमोल खंडेझोड का क्राईम ब्रांच से राजापेठ, एएसआई हमीद खान, एएसआई अशोक गिरी, एएसआई गजानन तायडे, एएसआई अमित गोरे, एएसआई विनोद गेडाम, एचसी निलकंठ चव्हाण, एचसी महादेव चव्हाण, एचसी शेख सलीम, एचसी दिनेश म्हाला, एचसी जयंत कांबले, एचसी सुनील साखरकर, एचसी प्रकाश जांभेकर, पीएम प्रवीण आकरे, पीएन राजेश बोरकुटे के तबादलें को स्थगिति दी गई हैं.उन्हें एक वर्ष के लिए पुलिस मुख्यालय में ही रखा गया है. पीएन गजानन बरडे का पुलिस मुख्यालय से गाडगे नगर में तबादला किया गया है. इस तरह पुलिस मुख्यालय से कुल 176 लोगों के तबादलें कोरोना महामारी के चलते देरी से किये गए हैं, लेकिन त्यौहार और उत्सव से पहले उनके तबादलें कल किये गए.

Related Articles

Back to top button