आखिर पलसखेड मार्ग के पुलियां पर बनाई सुरक्षा दिवार
‘मंडल’ में खबर प्रकाशित होते ही शिवसेना ने मुद्दा उठाया
चांदूर रेलवे/दि.17 – चांदूर रेलवे शहर से पलसखेड की ओर जाने वाले चहल-पहल वाले रास्तें पर नाले की पुलियां को सुरक्षा दिवार न रहने की खबर ‘दै. अमरावती मंडल’ में प्रकाशित हुई थी. इस खबर की दखल लेते हुए पुलियां को सुरक्षा दिवार बनाई गई है और वहां दुर्घटना की संभावना के चलते सावधान का बोर्ड भी लगाए गये है. कल बुधवार को यह काम किया गया.
चांदूर रेलवे से पलसखेड मार्ग पर पाईप कंपनी के पास के पुलियां को सुरक्षा दिवार नहीं, जिससे बारिश में यात्रियों की जान को धोका निर्माण हुआ था. साथ ही यह पुलियां टर्निंग मार्ग पर है. यहां दिशा दर्शक बोर्ड अथवा स्पिड ब्रेकर्स न रहने से अनेकों वाहन तेज रफ्तार जाते है और दुर्घटना की संभावना बढती है. बारिश में नाले का पानी बढने पर यह पानी रास्ते पर आता है तथा पानी बढते रहा, तो रस्ता और नाला किसी को नहीं दिखाई देता. इस पुलियां पर दोनों ओर कोई भी सुरक्षा दिवार न रहने से और पुलिया पर पानी बढ जाने से तथा चालक का अंदाजा गलत हुआ तो गाडी सीधे नाले में बहने की घटना 10 जून को हुई. किंतु सुर्देव से एक परिवार के 6 लोगों के प्राण बच गये थे तथा अनेकों दुपहिया चालक गाडी स्लिप हो जाने के वजह से पुलिया पर गिर पडे है. इस संबंधित विभाग की ओर से तत्काल इस पर उपाय करना जरुरी था. यह खबर प्रकाशित होते ही बांधकाम विभाग के उपविभागीय अभियंता पीएम कोवले ने तत्काल दाखल ली और पुलियां पर सुरक्षा दिवार की व्यवस्था की गई. इसके अलावा पुलियां पर पानी बहते समय कोई भी पुल पार न करेें, इस तरह का बोर्ड भी लगाया है. सहायक अभियंता एबी कोलकर के मार्गदर्शन में यह काम बुधवार को शुरु था. विशेष यह कि, अमरावती मंडल ने खबर प्रकाशित होने के बाद शिवसेना शहर प्रमुख स्वप्नील मानकर के नेतृत्व में बांधकाम विभाग ने निवेदन देकर इस पुलियां पर सुरक्षा दिवार व दिशादर्शक बोर्ड और स्पिड ब्रेकर्स लगाने की मांग की गई थी.