अमरावती

आखिर प्रहार की मांग को मिली सफलता

100 रुपए में काम करने वाली महिला को अब 385 रुपए मंजूर

अमरावती दि.29 – मंत्री बच्चू कडू के कहने पर पिछले कई वर्षों से 100 रुपए रोजाना वेतन पर काम कर रही सफाई कर्मचारी महिला को आखिर 4 महिने के बाद 385 रुपए रोजाना वेतन किया गया है. जिससे प्रहार व्दारा की गई मांग को सफलता मिली है.
प्रहार के कार्यकर्ताओं को राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जिम्मेदारी देते हुए उस महिला को 385 रुपए रोजाना वेतन दिलाने के लिए प्रयास किया गया था. पिछले 4 माह से कडे प्रयास कर विद्यापीठ में आंदोलन करते हुए आखिर प्रहार को सफलता मिली. विद्यापीठ ने नई टेंडर प्रक्रिया जारी कर प्रक्रिया पूरी करते हुए उस महिला को अब 385 रुपए रोजाना नियमानुसार मिलेगा. इस समय प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटील, श्याम इंगले, शेख अकबर, अभिजित गोंडाणे, श्याम कथे, अजय तायडे, विक्रम जाधव, सागर मोहोड, आकाश जगदाले, विशाल ठाकुर, सोज्वल फुटाणे, मनिष पवार, तन्मय पाचघरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button