… आखिर काले परिवार पर धोखाधडी का अपराध दर्ज
नकली मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर करोडों रुपयों की प्रापर्टी नाम की
* आदित्य भोगे ने ली पत्रकार परिषद
धामणगांव रेलवे/ दि.11– शहर के एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार कर करोडों रुपए की प्रापर्टी अपने नाम करने वाले काले परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने के आदेश धामणगांव के दीवानी व फौजदारी न्यायालय ने दिये. आखिर आदेश के आधार पर दत्तापुर पुलिस ने काले परिवार के सभी 6 आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया. इस बारे में शिकायतकर्ता आदित्य भोगे ने पत्रकार परिषद लेकर जानकारी दी.
सच्चीदानंद प्रभातकुमार काले, सीमा सच्चीदानंद काले, सलील सच्चीदानंद काले (तीनो, लुनावत नगर), शिवानंच प्रभातकुमार काले, ब्रह्मनंद प्रभातकुमार काले व बोध्दीसत्व प्रभातकुमार काले (तीनों, नुतन चौक, दत्तापुर) यह सभी छह आरोपियों के चिलाफ दफा 255, 406, 420, 468, 471, 472, 120 ब, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता आदित्य माधव भोगे (38, जलगांव, आर्वी) ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी के अनुसार इन सभी आरोपियों ने मिलकर मदनगोपाल शिवदास ब्राह्मण (गांधी) के झूठे दस्तावेज तैयार किया. उसे नकली मृत्युप्रमाणपत्र 20 अक्तूबर 2008 को तैयार किया. उसके बाद मदनगोपाल ब्राह्मण की नुतन चौक धामणगांव रेलवे स्थित करोडों रुपयों की प्रापर्टी खुद के नाम कर ली. हकीकत में मदनगोपाल ब्राह्मण की मृत्यु 13 मई 1964 को ही हो गई थी. ऐसा होने के बाद भी 20 अक्तूबर 2020 को प्रापर्टी के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र उन्होंने आरोपी काले परिवार को कैसे तैयार करके दिया? ऐसी शिकायत भोगे ने दत्तापुर पुलिस थाने में की थी. भोगे ने इस बारे में अमरावती में भी 9 मार्च को पत्रकार परिषद ली थी.