अमरावती

आखिर ‘उस’ सडक दुर्घटना में विद्यार्थी की मौत

अमरावती-परतवाडा मार्ग जावर्डी फाटे के पास की दुर्घटना

अमरावती/ दि.9 – आसेगांव पुर्णा निवासी शेखर अशोकराव शिरभाते (26) व उसका मित्र शुभम दीपक कैथवास (24, टाकरखेडा पुर्णा) यह दोनों मोटरसाइकिल से आसेगांव पुर्णा से परतवाडा की ओर जा रहे थे. जावर्डी फाटे के पास सुझूकी शो रुम के सामने मोटरसाइकिल से नियंत्रण छूट जाने के कारण सडक दुर्घटना में पीछे बैठा शेखर शिरभाते सिर के बल गिरा. जिसके कारण उसे गहरी चोट लगी. शुभम कैथवास को मामूली खरोच आयी थी. आसेगांव के ही पीछे दूसरे वाहन से आने वाले व्यक्ति ने शेखर को बेहोशी के हालत में परतवाडा के निजी अस्पताल में पहुंचाया. मगर हालत देखकर डॉक्टर ने मना किया. तब तत्काल अमरावती के निजी अस्पताल में ले जाया गया. परंतु इलाज के दौरान शेखर की मौत हो गई.
शेखर का साथी शुभम मामूली घायल हुआ था, परंतु शेखर के निधन की खबर मिलते ही उसकी भी तबियत बिगड गई थी. शेखर छत्रपति शिवाजी कला महाविद्यालय में बीए तृतिय वर्ष का विद्यार्थी था और गांव में उसका मोबाइल रिपेअरिंग सेंटर है. कुछ दिन पूर्व शेखर की मां का निधन हो गया था. पोस्टमार्टम के बाद शेखर के पार्थिव पर आसेगांव पुर्णा में अंत्यसंस्कार किया गया.

Back to top button