ग्रामीण एसपी से लगाई न्याय की गुहार
अमरावती- दि.6 चांदूर रेल्वे तहसील के मांडवी गांव में रहने वाली एक नाबालिग लडकी पिछले पांच माह पूर्व लापता हो गई. इसी दिन दूसरे समाज का लडका भी गांव से लापता है. नाबालिग लडकी को वहीं लडका भगा ले गया, ऐसा आरोप पुलिस थाने में दी शिकायत में लगाया था. परंतु पांच माह बीत जाने के बाद भी लडकी का पता नहीं चल सका. लडकी को तत्काल खोज निकाले और आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग करते हुए परिवार के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को सौंपे ज्ञापन में दी गई. इसपर पुलिस अधिक्षक ने जल्द ही कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.
मांडवी की रहने वाली विशेष समुदाय से वास्ता रखने वाली एक नाबालिग लड़की जो अपने घर से 29 मई 2022 से लापता हो गई है. घर वालों ने उसके गाँव तथा रिश्तेदारों में खोज की, मगर लड़की कहीं नहीं मिली. घर वालों ने 30 मई 2022 को चांदूर रेल्वे पुलिस स्टेशन में लापता होने की शिकायत दर्ज करायी, मगर बार-बार पुलिस अधिकारियों से पूछने पर टाल-मटोल जवाब दिए गए नाबालिग लड़की की माँ का आरोप है कि, पड़ोस मे रहने वाला दूसरे धर्म का लड़का उसने मेरी बेटी को अगवा किया है. क्योंकि उसी टाईम से वो भी गायब है और उस लड़के की नज़र मेरी बेटी पर थी, ऐसा आरोप लगाया है तथा नाबालिग लड़की के परिवार वालों ने 4 अक्तूबर 2022 को ग्रामीण एसपी को निवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी और मांग की के पोस्को ऐक्ट के तहत तथा अपरहण का गुनाह दाखिल करें और ग्रामीण एसपी अपनी विशेष टीम गठित कर इस मामले की जांच कराए और आरोपी की तत्काल पकड़ कर उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करे सारथी वो लड़का के फैमिली वालों का बहुत ज्यादा सपोर्ट रहा है. भगाने में और छुपाने में उस की भी जांच की जाए और पीड़िता की माँ को जल्द से जल्द न्याय दे और नाबालिग लड़की को परिवार वालोंं के हवाले करे परिजनों ने निवेदन मे चेतावनी दी हैे कि, अगर तत्काल न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा ग्रामीण एसपी ने जल्द कारवाई का आश्वासन दिया. इस मौके पर पीड़ित लडकी के मां, पिता, बहन रिश्तेदार और समाज सेवक सैय्यद नसीम मौजूद थे.