अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिर कब मिलेगी सस्ते में रेती?

अमरावती जिले में केवल एक रेत डिपो

* अन्य स्थानों पर रेत डिपो शुरु होने की प्रतिक्षा
अमरावती /दि.9– जिले के लिए निश्चित किये गये कुछ 44 रेतीघाटों के 14 रेत डिपो हेतु निविदा प्रक्रिया शुरु तो की गई, लेकिन केवल धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत जलगांव मांगरुल स्थित रेत डिपो को ही कार्यान्वित किया गया. वहीं अन्य स्थानों पर रेत डिपो शुरु होने की प्रतिक्षा की जा रही है.

राज्य में सर्वसामान्यों को सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध कराने के नितिगत निर्णयानुसार 600 रुपए प्रति ब्रास की दर पर रेत उपलब्ध कराने की घोषणा राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल द्वारा की गई थी. परंतु गत वर्ष जिले में सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध नहीं हो पायी. नवंबर माह में रेत डिपो के लिए निविदा प्रक्रिया चलायी गई. लेकिन इसमें भी अनेकों दिक्कते पैदा हुई. 11 स्थानों पर रेत डिपो के लिए तीन अथवा उससे अधिक निविदाएं प्राप्त नहीं हुई थी. जिसकी वजह से रेत डिपो शुरु नहीं किये जा सके.

सरकार ने रेत उत्खनन संग्रहण को ऑनलाइन प्रणाली के जरिए रेत विक्री करने का निर्णय लिया था. जिसके अनुसार धामणगांव रेल्वे तहतसील अंतर्गत रेत डिपो कार्यान्वित कर दिया गया है. साथ ही नजदीकी सेतू केंद्र पर व वेबसाइट के जरिए रेत का पंजीयन भी किया जा रहा है. रेत के पंजीयन हेतु संबंधित वेबसाइट पर कार्य प्रणाली उपलब्ध कराई गई है. प्रति ब्रास रकम 600 रुपए, जिला खनिज प्रतिष्ठान रकम 60 रुपए तथा महाखनिज ईटीपी जार्च रकम 16.52 रुपए ऐसे कुल 676.52 रुपए का सरकारी शुल्क अदा करते हुए एक ब्रास रेत खरीदी जा सकती है. जिसे अपने निर्माणकार्य स्थल तक पहुंचाने हेतु लगने वाला खर्च नागरिकों को खुद उठाना होता है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य राज्य पुरस्कृत आवास योजनांतर्गत घरकुल के निर्माण हेतु 5 ब्रास तक रेत नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है. हालांकि रेत ढुलाई का खर्च संबंधित लाभार्थी को ही करना होता है, ऐसी जानकारी जिला खनिकर्म विभाग द्वारा दी गई है.

* कई लोगों के निर्माणकार्य लटके
नियमानुसार जून माह में रेतघाट बंद हो जाते है. लेकिन अक्सर ही जिले के बाहर से रेत उपलब्ध होती है. जिसके चलते निर्माणकार्य शुरु रहते है, परंतु फिलहाल जिले के रेतीघाटों पर रेत ही उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते नये निर्माणकार्य करने वाले सर्वसामान्यों सहित भवन निर्माण व्यवसासियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इस समय थोडे बहुत प्रमाण में जो रेत उपलब्ध है, उसके लिए बेभाव रकम गिननी पडती है. जिसके लिए कई लोगों के निर्माणकार्य अधर में लटके पडे है.

* शेष डिपो की प्रक्रिया शुरु
फिलहाल जिले में धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत जलगांव मंगरुल में रेत डिपो कार्यान्वित हो चुका है. वहीं तिवसा तहसील के चांदूर ढोरे, धामंत्री, फत्तेपुर जावरा, भातकुली तहसील के नावेड व अचलपुर निंभारी में भी रेत डिपो कार्यान्वित करने की प्रक्रिया चल रही है. इन रेत डिपो के कार्यान्वित हो जाने के बाद वहां से रेत प्राप्त की जा सकेगी.
– डॉ. इमरान शेख,
जिला खनिकर्म अधिकारी.

Related Articles

Back to top button