चौथी बार विधायक बनने के बाद राणा ने कलेक्ट्रेट में लगाया किसानों हेतु जनता दरबार
अधिकारियों को किसानों के कामों को लेकर कोई कोताही नहीं करने का दिया स्पष्ट निर्देश
अमरावती/दि.19 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधानसभा का चुनाव जितने के बाद विधायक रवि राणा ने आज जिलाधीश कार्यालय में किसानों के लिए जनता दरबार का आयोजन किया. जिसमें हातुर्णा, अलनगांव, कुंड खुर्द, कुंडसर्जापुर, गोपगव्हाण, सावरखेड व ततरपुर के निम्न पेढी प्रकल्पग्रसतों की समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए विधायक रवि राणा ने संबंधित प्रकल्पग्रस्तों हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये. साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा कि, ग्रामीणों व प्रकल्पग्रस्तों से संबंधित कामों को लेकर किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस समय विधायक रवि राणा ने सभी संबंधित गांवों के किसानों की ओर से मिली शिकायतों पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए सभी समस्याओं का त्वरित निपटारा करने के निर्देश भी जारी किये और सभी गांवों में पगडंडी रास्तों सहित मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात भी कही. इस जनता दरबार में अपर जिलाधीश सूरज वाघमारे, आरडीसी अनिल भटकर व श्रीमती मिनू, तहसीलदार विजय लोखंडे व येडे सहित मंगेश इंगोले, अमोल गोमाशे, आशीष कावरे, नरेंद्र तेलखडे, प्रवीण तायडे, राहुल खोरगडे, अनिल गोमाशे, ज्ञानेश्वर खोरगडे, जनार्दन तायडे, मुकूंद खोरगडे, माधव धोटे, सचिन पारिसे, अतुल डाहे, आकाश डाहे, अमित परिहार, अमर खंडारे, योगेश खोरगडे, विनोद जायलवाल, विनोद गुहे, अनूप अग्रवाल, सूरज मिश्रा, कमलेश कारिया, गणेशदास गायकवाड, देवानंद राठोड, ओंकार मोहोल, उद्धव कराले, राजू हरणे, श्रीकृष्ण बैलमारे, हरशल रवणे, शेपू पठाण, नीरज गवई, अर्जुन दाते, दिनेश टेकाम, सद्दाम हुसेन, पराग चिमोते, दिलीप पाटिल आदि उपस्थित थे.