बेटे को फोन कर पिता ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी
वरुड तहसील के बेनोडा शहीद की घटना
* खेती के लिए लिया कर्ज अदा करने को लेकर परेशान था किसान
वरुड/दि.19– वरुड तहसील के बेनोडा ग्राम में कर्ज में डूबे एक 65 वर्षीय किसान ने नागपुर में शिक्षा ले रहे अपने बेटे को फोन कर कार्यक्रम रहने की बात कर घर बुलाते हुए कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना शुक्रवार 18 अक्तूबर को सुबह प्रकाश में आई. इस घटना से बेनोडा ग्राम में खलबली मच गई है. मृतक किसान का नाम अशोक बख्शी शेंडे (65) है.
जानकारी के मुताबिक फसलों की बर्बादी तथा बढते कर्ज से अशोक बख्शी शेंडे (65) कई दिनों से परेशान था. उनके पास दो एकड खेत है. मौसम के कारण फसलें बर्बाद होने से कर्ज का बोझ बढने से त्रस्त था. उत्क्रांति क्रेडिट सोसाइटी से 60 हजार रुपए का कर्ज लिया था. फसल लगातार खराब होने से कर्ज बढ रहा था. परिवार के मुताबिक अशोक ने बढते कर्ज से त्रस्त होकर आत्महत्या की. अशोक शेंडे के पश्चात पत्नी और तीन बच्चे है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. बेटा 18 साल का है और वह नागपुर में 12 वीं कक्षा में पढ रहा है. लगातार आर्थिक तंगी और बढते कर्ज से ही परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया.
* कुएं में तैरता हुआ शव दिखाई दिया
बताते है कि, गुरुवार को अशोक घर से निकल गया. देर रात तक किसी को पता नहीं चला. परिवार उसका इंतजार करता रहा. 18 अक्तूबर को जब अशोक के परिवार ने उनके मोबाइल का लोकेशन खोजा तो वह गांव के पास एक खेत के करीब मिला. परिजन यहां पहुंचने पर अशोक का कुएं में तैरता हुआ शव दिखाई दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.