अमरावतीमुख्य समाचार

बाल विवाह के बाद लडकी ने दिया बालक को जन्म

अलिम नगर के पांच आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

* पीडित लडकी ने डफरिन में पुलिस के समक्ष दिया बयान
अमरावती/ दि.16- नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अलिम नगर में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लडकी का रिती-रिवाज के साथ बालविवाह कराया गया. इसके बाद गर्भवती हुई लडकी ने जिला महिला अस्पताल (डफरिन) में एक बालक को जन्म दिया. इसकी स्वास्थ्य प्रशासन से सूचना मिलने पर नागपुरी गेट पुलिस ने लडकी के बयान लिये. जिसके आधार पर पुलिस ने अलिम नगर में रहने वाले सभी पांचों आरोपियों के अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
अब्दुल शहारुख अब्दुल गफ्फार (26), 40 व 55 वर्ष की दो महिलाएं, सैय्यद इब्राहिम सैय्यद इस्माइल (50), अब्दुल गफ्फार (60, सभी अलिम नगर) यह सभी 4, 6, पोक्सो एक्ट सहधारा 9, 10, 11, बालविवाह प्रतिबंधक कानून के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. पीडित लडकी ने डफरिन अस्पताल में पुलिस के समक्ष दिये बयान में बताया कि, आरोपी अब्दुल शहारुख के साथ पीडित नाबालिग लडकी का 23 जनवरी 2022 को सभी आरोपियों की मर्जी से समाज के रितीरिवाज के अनुसार विवाह हुआ. आरोपी शहारुख से पीडित लडकी को 14 दिसंबर के दिन डफरिन अस्पताल में बालक हुआ. लडकी अस्पताल में भर्ती हुई तब लडकी आधार कार्ड के अनुसार 17 वर्ष की थी. तब अस्पताल प्रशासन ने महापालिका से उम्र और जाति प्रमाणपत्र व स्कूल प्रमाणपत्र प्राप्त किया. लडकी 17 साल की होने का स्पष्ट हुआ. इसपर लडकी के बयान और सबूतों के आधार पर तथा अस्पताल प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार सभी पांच आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button