अमरावती

कक्षा 10 वीं 12 वीं के बाद गांव में ही मिलेगा कौशल्य प्रशिक्षण

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 कौशल्य केंद्रों की शुरुआत

अमरावती/दि.26– कक्षा 10 वीं 12 वीं उत्तीर्ण युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने हेतु अब उन्हें गांव में ही कौशल्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके लिए प्रत्येक जिले में ग्रामपंचायत स्तर पर प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र स्थापित किए गए है. जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया है. इसके तहत अमरावती जिले में भी कुल 15 कौशल्य केंद्र शुरु हुए है.
ग्रामीण क्षेत्र से रोजगार के लिए युवाओं का शहरों में होने वाला स्थलांतरण कम करने हेतु जिले में 15 स्थानों पर प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र की शुरुआत की गई है. इन केंद्रों पर 3 वर्ष में साढे 4 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिनमें पिपल ट्री वेंचल प्रा.लि., अश्वमेघ ग्रामीण पानलोट क्षेत्र विकास व शैक्षणिक संस्था तथा श्रीश्री रुलर डेवलपमेंट प्रोग्रॉम ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.

* क्या है कौशल्य विकास केंद्र?
ग्रामीण क्षेत्र से शहर में होने वाले स्थलांतरण को कम करने तथा स्थानीय स्तर पर भी रोजगार व स्वयं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु युवाओं को कौशल्य विकास योजना के जरिए प्रशिक्षण देने के लिए ग्राम पंचायतों में कौशल्य विकास कार्यक्रम सरकार द्वारा शुरु किया गया है.

* केंद्र के जरिए क्या सिखाया जाएगा?
पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु उपयुक्त संरचना का इसमें समावेश किया गया है. साथ ही कृषि पूरक पारंपारिक व व्यावसायिक कौशल्य क्षेत्र के प्रशिक्षण का भी इसमें समावेश है.

* 14 तहसीलों में 15 कौशल्य केंद्र
ग्रामपंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री उद्योजकता कौशल्य विकास केंद्र का निर्माण करने हेतु अमरावती जिले की 14 तहसीलों में 15 केंद्रों का चयन किया गया है.

* किस तहसील में किस गांव का समावेश?
अचलपुर तहसील के कांडली, अमरावती के नांदगांव पेठ, अंजनगांव सुर्जी के कापुसतलनी, भातकुली के पूर्णा नगर, चांदूर रेल्वे के आमला विश्वेश्वर, चांदूर बाजार के करजगांव, दर्यापुर के येवदा, धामणगांव रेल्वे के जुना धामणगांव, धारणी के दिया, मोर्शी के हिवरखेड, नांदगांव खंडे. के लोणी, तिवसा के मोझरी, वरुड के जरुड व लोणी तथा चिखलदरा तहसील के टेभ्रुसोंडा गांव में कौशल्य विकास केंद्रों को कार्यान्वित किया गया है.

* महाराष्ट्र सरकार के कौशल्य विकास, रोजगार, उद्योजकता, नाविण्यता विभाग द्वारा कई योजनाओं के जरिए महाराष्ट्र के युवक-युवतियों को कौशल्य प्रदान करने हेतु प्रमोद महाजन ग्राीमण कौशल्य विकास कौशल्य शुरु किए गए है. जिसके तहत अमरावती जिले में ऐसे 15 केंद्र स्थापित करते हुए उन्हें कार्यान्वित किया गया है. इन केंद्रों के जरिए युवाओं को व्यवसायाभिमुख प्रशिक्षण दिया जाएगा.
– प्रांजलि बारस्कर,
सहायक आयुक्त, जिला कौशल्य विकास व रोजगार विभाग

Related Articles

Back to top button