निगमायुक्त से चर्चा के बाद सफाई ठेकेदारों का कामबंद आंदोलन स्थगित
6 माह का बकाया न देने से कल से किया जानेवाला था आंदोलन
अमरावती/दि. 31 – मनपा क्षेत्र के पांचो जोन के सफाई ठेकेदारों के काम का बिल पिछले 6 माह से बकाया है. यह बकाया अदा न करने पर गुरुवार 1 अगस्त से सभी ठेकेदारों ने निगमायुक्त सचिन कलंत्रे को ज्ञापन सौंपकर कामबंद करने की चेतावनी दी थी. लेकिन आज इन ठेकेदारों की निगमायुक्त से सकारात्मक चर्चा होने के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है.
बता दे कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में प्रभाग निहाय सफाई ठेका बंद कर 1 फरवरी 2024 से जोन निहाय साफसफाई का ठेका दिया गया है. पांचो जोन में पिछले 6 माह से साफसफाई का काम जारी है. लेकिन 6 माह बितने के बावजूद अब तक मनपा की तरफ से किसी भी बिल का भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण बकाया बिल देने की मांग को लेकर ठेकेदारों की गोविंदा सफाई संस्था ने मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को ज्ञापन सौंपकर गुरुवार 1 अगस्त से कामबंद आंदोलन की चेतावनी दी थी. लेकिन आज मनपा आयुक्त से ठेकेदारों की सकारात्मक चर्चा होने के बाद यह आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. ठेकेदारों के मुताबिक पिछले 6 माह के करीबन 12 करोड रुपए बकाया है और पुराने प्रभाग निहाय सफाई ठेके के भी 14 से 15 करोड रुपए बकाया है. ऐसे में कामगारों को वेतन कैसे करना यह प्रश्न निर्माण हो गया है. इस कारण बकाया बिल अदा करने की मांग को लेकर ठेकेदारों द्वारा यह अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन मनपा आयुक्त ने बताया कि, वर्तमान में बारिश के दिन है और मनपा की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. फिर भी वे कुछ बकाया अदा करने की व्यवस्था कर रहे है. इस कारण उन्होंने ठेकेदारों से कामबंद न करने का अनुरोध किया. सकारात्मक चर्चा के बाद ठेकेदारों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है.