अमरावती
शराब पिलाकर वृध्दा की इज्जत लूटी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – जिले के शेंदुरजनाघाट पुलिस स्टेशन अंतर्गत सातनुर गांव के बाबा माकोडे नामक व्यक्ति के खेत में रहने वाले गोलू सुकलू परतेती नामक 20 वर्षीय युवक ने उसी खेत में रहने वाली 60 वर्षीय वृध्दा को दुपहिया मोटरसाइकिल पर बिठाकर शराब पिलाने के लिए उमरी गांव में ले गया. वहां उसे शराब पिलाने के बाद सडक के किनारे एक खेत में ले जाकर वृध्दा की इज्जत लूटी. पुलिस ने शिकायत पर यह मामला दफा 376 के तहत दर्ज किया है.