अमरावतीमुख्य समाचार

अंग्रेजी के बाद अब हिंदी के पेपर में भी गलती!

कक्षा 12 वीं की परीक्षा फिर घिरी विवादों में

अमरावती/दि.23 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा ली जा रही कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा विगत मंगलवार 21 फरवरी से शुरु हुई और पहले दिन अंग्रेजी विषय का पर्चा हुआ. जिसमें 3 सवालों की बजाय सवालों के जवाब छपे रहने की बात सामने आयी थी. वहीं अब इस परीक्षा के तहत ली गई हिंदी विषय की परीक्षा के लिए उपलब्ध कराई गई प्रश्न पत्रिका मेें गलतिया रहने की जानकारी सामने आयी है. हिंदी विषय की पत्रपत्रिका में 2 प्रश्नों के उपप्रश्न क्रमांक गलत प्रकाशित किए गए है. ऐसे में विद्यार्थियों द्बारा उत्तर पुस्तिका में उपप्रश्न क्रमांक क्या लिखा जाए, इसे लेकर संभ्रम पैदा हुआ.
जानकारी के मुताबिक हिंदी की प्रश्न पत्रिका में प्रश्न क्रमांक 2 के तहत 4 शब्दों के विरुद्धार्थी शब्द लिखने थे. परंतु इन शब्दों का क्रमांक 1, 2, 3, 4 की बजाय 1, 2, 1, 2 ऐसे दिया गया था. वहीं 4 समानार्थी शब्द लिखने हेतु दिए गए शब्दों के सामने 1, 2, 3, 4 की बजाय 1, 1, 1, 1 इस तरह से क्रमांक दिए गए, ऐसे मेें परीक्षार्थियों के सामने यह समस्या व दिक्कत पैदा हो गई कि, आखिर वे उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखते समय प्रश्न का क्रमांक क्या लिखे.
अंग्रेजी विषय के बाद हिंदी विषय की प्रश्न पत्रिका में गलतिया व गडबडिया पाए जाने साथ ही परभणी जिले में कुछ शिक्षकों द्बारा ही अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र लिक किए जाने जैसी घटनाओं के सामने आने पर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्बारा पूछा जा रहा है कि, आखिर कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के नाम पर क्या मजाक चल रहा है.

 

Related Articles

Back to top button