अमरावती/दि.17- कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में बनाए गए कोविशिल्ड टीके की गत पांच माह में 30 हजार वायल की पहली बडी खेप आज विभागीय स्वास्थ्य महकमा को प्राप्त हुई. इसे संभाग में जिलानिहाय वितरण किया जाएगा. अमरावती जिले के लिए 9 हजार डोज आने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. यह भी बताया गया कि कोविशिल्ड की पिछली खेप गत 23 अगस्त को प्राप्त हुई थी. उपरांत अब जाकर नए वर्ष में लगभग 30 हजार कोविशिल्ड वायल मिले है.
संभाग में यवतमाल हेतु 7 हजार, बुलढाणा और अकोला हेतु 6 हजार तथा वाशिम हेतु 2 हजार टीके रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बुस्टर डोज भी लगवाने की अपील की है. पहला और दूसरा डोज अधिकांश नागरिकों का हो गया है.