अमरावतीमहाराष्ट्र

सरकार से मंजूरी मिलने पर व्यापारी संकुल निर्माण की करेंगे कार्रवाई

मुख्याधिकारी ने अनशनकर्ताओं को दिया आश्वासन

* राहुल अहीर ने सौंपा था ज्ञापन
चांदूर बाजार/दि.9-चांदूर बाजार शहर के गुलसाथ से साप्ताहिक बाजार में 84 दुकानों का विषय लंबित पडा है. इस परिसर में व्यापारी संकुल का निर्माण कर इन 84 दुकानों का पुनवर्सन करते हुए अन्य युवाओं को भी दुकानें उपलब्ध कराई जाए. इस संबंध में सात दिनों के भीतर निर्णय नही हुआ तो 11 जुलाई से नगर परिषद चांदूर बाजार के प्रांगण में अनशन शुरु किया जाएगा, यह चेतावनी सुंदराबाई बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष डॉ. राहुल अहीर ने मुख्याधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी थी. ज्ञापन की दखल लेकर मुख्याधिकारी ने कहा कि, चांदूर बाजार नगर परिषद ने आठवडी बाजार के साईट नं 22 में बनाओ, इस्तेमाल करें, हस्तांतरित करो और बनाओ, नियोजन करो, हस्तांतरित करो, इस तत्व पर व्यापारी संकुल के निर्माण कार्य के लिए मंजूर मिलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आठवडी बाजार साईट नं.22 की जगह पर व्यापारी संकुल के निर्माण हेतु आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसलिए 11 जुलाई से नप के प्रांगण पर अनशन करने का मार्ग न स्वीकारें तथा प्रशासन को हरसंभव सहयोग करें, ऐसा मुख्याधिकारी ने कहा. इस समय अनशनकर्ता डॉ.राहुल अहीर, डॉ.अकबर पटेल अफसर पटेल, संदीप मानमोडे, हरिष उपाध्ये, विनोद रामटेके, सिद्धार्थ पाटिल, मुरलीधर रामावत, नीलेश बानाईत, पद्मा दुबे, भावना नांद्रेकर, सरिता पोटफोडे, राहुल बलिंगे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button