अकोलाअमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

पति की मौत के बाद पत्नी का भी निधन

60 वर्ष का रहा दोनों का वैवाहिक जीवन

* महज 8 घंटे के भीतर दोनों ने दुनिया छोडी
* दोनों के पार्थिवों का एकसाथ अंतिम संस्कार
अकोला/दि.28 – अकोला जिले में एक बुजुर्ग दम्पति ने एक ही दिन इस दुनिया को अलविदा कहा. दोनों की मृत्यु में महज 8 घंटे का फर्क रहा. 82 वर्षीय रमेशसिंह की मौत के महज 8 घंटे बाद उनकी 76 वर्षीय पत्नी पद्माबाई ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 60 वर्ष के वैवाहिक जीवन के उपरान्त एकसाथ इस दुनिया को छोडकर जाने वाले इन दोनों पति-पत्नी के पार्थिवों का उनके परिजनों द्वारा एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के मुताबिक अकोला जिले के बालापुर शहर के गुजरातीपुरा में रहने वाले रमेशसिंह करणसिंह गौतम की करीब 60 वर्ष पहले धुले में रहने वाली पद्माबाई से पहली मुलाकात हुई थी. जब रमेशसिंह विवाह हेतु लडकी देखने के लिए धुले गये थे. उस समय रमेशसिंह की आयु 22 वर्ष व पद्माबाई की आयु 16 वर्ष थी. पश्चात दोनों परिवार के बुजुर्गों के आशीर्वाद से इन दोनों का विवाह हुआ और विवाह पश्चात पद्माबाई ने अपने पति रमेशसिंह के साथ बालापुर शहर में अपना पूरा जीवन बिताया. इस दौरान रमेशसिंह व पद्माबाई को दो बेटे व दो बेटियां ऐसी 4 संताने हुई. साथ ही बेटे-बेटियों के विवाह होकर अब उनके नाती-पोते भी हो गये. वहीं 60 वर्ष से अधिक समय तक एक-दूसरे के साथ रहते हुए वैवाहिक जीवन बिताने वाले इन दोनों बुजुर्ग दम्पति ने बीती रात महज 8 घंटे के अंतराल में एक के बाद एक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पता चला है कि, विगत लंबे समय ेसे बीमार चल रहे रमेशसिंह की रविवार शाम 7 बजे के आसपास मौत हुई. वहीं पति की मौत का सदमा लगने की वजह से पद्माबाई ने भी सोमवार तडके दम तोड दिया. जिसके चलते पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई. साथ ही 60 वर्ष एक-दूसरे के साथ रहते हुए शानदार वैवाहिक जीवन बिताने वाले तथा एकसाथ इस दुनिया को अलविदा कहने वाले पति-पत्नी की अंतिम यात्रा सोमवार की दोपहर उनके निवासस्थान से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई और बालापुर की स्मशान भूमि में दोनों के पार्थिव पर एकसाथ अंतिम संस्कार किये गये. इस समय रमेशसिंह व पद्माबाई के दोनों बेटों सहित उनके रिश्तेदार व परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button