अमरावती

टीकाकरण करने के बाद मुझे कुछ हुआ तो मेरे बच्चों का क्या?

नागरिक डरे नहीं टीकाकरण करे-डॉ. विशाल काले

अमरावती/दि.२३– कोरोना का नया वेरियंट ओमायक्रॉन अब जिले की सीमा पर आ पहुंचा है. फिर भी २२ प्रतिशत नागरिको ने अभी तक टीकाकरण का एक भी डोज नहीं लिया है. टीकाकरण न करने के लिए नागरिको की ओर से विविध कारण बताए जा रहे है. टीकाकरण करने के बाद यदि मुझे कुछ हुआ तो मेरे बच्चों का क्या होगा. जिसके कारण टीकाकरण अभियान की गति नहीं बढ़ पा रही है.

टीकाकरण का पहला डोज लेनेवाले वाले की संख्या-१८,१६००५
दोनों डोज लेनेवालों की संख्या- ९,११,८९८
एक भी डोज न लेनेवालों की संख्या-४,४५,७५३

* एक भी डोज न लेनेवाले कौन सी तहसील में कितने
अचलपुर ५६,९९५
अमरावती ८,६५८
अंजनगांव २८,४८९
भातकुली ७,८९२
चांदुर बा. २५,५२२
चांदुर रे. १०,६६२
चिखलदरा ४६,०८७
दर्यापुर २०,३०१
धामणगांव ९,५५३
धारणी ६७,०६६
मोर्शी ३०,८४८
नांदगांव ३१,६८०
तिवसा ६३२
वरूड २४.४१०
मनपा ७७,२७८

* यह कोई कारण हुआ ?
– मुझे इंजेक्शन से एलर्जी है, टीकाकरण करने से परेशानी होगी
– अन्य बीमारियां शुरू है. टीकाकरण करने पर साईट इफेक्ट होगा?
– अब कोरोना न होने के कारण टीकाकरण करने की आवश्यकता नहीं है.
– टीका लेने के बाद बीमार होंगे बुखार आने का बहुत लोग कह रहे है
– नया वेरियंट आया तो क्या हुआ वह खतरनाक नहीं है. जब होगा तब देखेंगे

टीकाकारण करना यह कोरोना का महत्चपूर्ण प्रतिबंधक उपाय है. जिसने टीकाकरण के दोनों डोज लिए है. वे अब अधिक सुरक्षित है. नागरिक डरे नहीं टीकाकरण करे.
डॉ. विशाल काले,
स्वास्थ्य अधिकारी मनपा

Related Articles

Back to top button