विनयभंग करने के बाद खुद के सिर पर ईट मारी

धारणी /दि.21– एक 27 वर्षीय महिला से पीने के लिए पानी मांगा और वह पानी लेने के लिए भीतर गई तब उसके पीछे घर में घुसकर राकेश अर्जुन व्यास (42) नामक व्यक्ति ने विनयभंग किया. महिला ने जब चिखना शुरु किया, तो उसका पति और सास वहां पहुंचे. पकडे जाने का अंदेशा होते ही राकेश ने दोनों के साथ गालीगलौज की और पास में पडी ईट अपने सिर पर मारकर आदिवासियों को धमकाने का प्रयास किया. इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने धारणी तहसील के कढाव ग्राम निवासी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button