अमरावतीमहाराष्ट्र

जांच के बाद मिलता है यात्री को बीमा

सांसद वानखडे के प्रश्न पर रेल मंत्री का उत्तर

* दुर्घटनाओं में मृत मुसाफिरों को बीमा देने की मांग
अमरावती /दि.10– अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे ने सोमवार को लोकसभा में रेल दुर्घटनाओं में मृत यात्रियों के बीमे का विषय उपस्थित किया. उन्होंने सरकार से पिछले एक वर्ष में रेल हादसों में मृत यात्रियों की जानकारी भी मांगी. उनके प्रश्न पर रेल मंत्री ने सदन में उत्तर प्रस्तुत किया. रेल मंत्री ने कहा कि, संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच पश्चात यात्रियों को बीमा लाभ दिया जाता है. यह भी बताया कि, बीमा कंपनी सहित पर्यायी प्रवासअंतर्गत बीमा योजना और जांच एजेंसियां इस बारे में पडताल करती है. रेल्वे सुरक्षा आयुक्त द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार योग्य कार्यवाही की जाती है.
सांसद बोंडे ने सदन में विषय उठाया कि, रेल हादसों में गत 5 वर्षों में सरकार का कितना नुकसान हुआ. कितने टिकट अहर्ता वाले यात्रियों को बीमा सुविधा दी गई. उनके वारिसों को दावे दिये गये. मृत्यु दावे की पूर्ति न होने के कारण भी सांसद वानखडे ने पूछे. जिसका रे मंत्री ने विस्तृत जवाब सदन पटल पर रखा. जवाब में कहा गया कि, रेल्वे प्रशासन ने जांच के बाद दुर्घटनाओं के कारणों की मीमांसा भी की है.

Back to top button