अमरावतीमहाराष्ट्र

22 जनवरी के बाद मविआ के दो दल भाजपा को देंगे समर्थन

विधायक रवि राणा का दावा

अमरावती/दि.1– महाराष्ट्र राज्य में आगामी चुनाव को लेकर महाविकास आघाडी ने जोरदार तैयारी शुरु कर दी है. सीट बंटवारे के फार्मुले को लेकर भी चर्चा लगभग पूर्ण हो गई है. ऐसे में विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि महाविकास आघाडी में शामिल दो दल 22 जनवरी के बाद भाजपा को समर्थन देंगे.

विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद राज्य में महागठबंधन के खिलाफ एक ही पार्टी रह जाएगी. राणा ने यह भी कहा कि महाविकास आघाडी के दो दल भाजपा को समर्थन करेंगे. वर्तमान में देश की अनेक पार्टी एक हो गई है. वहीं अनेक पार्टी असमंजस्य में हैं. रवि राणा के मुताबिक अनेक राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आएंगे. राणा ने पहले दावा किया था कि अजीत पवार भाजपा का समर्थन करेंगे और पश्चात राणा का दावा सही साबित हुआ था. उन्होंने ने यह भी कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. तत्पश्चात देश की राजनीतिक स्थिति बदलने वाली है. शिवसेना और एनसीपी दोनों भाजपा को समर्थन देंगे. विधायक रवि राणा के दावे से फिर से राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा गरमा गई है. अब यह देखना होगा कि रवि राणा का यह दावा कितना सच साबित होता है.

Related Articles

Back to top button