जीतेश के बाद अब दिशा व भारती ने भी किया शहर का नाम रोशन
विदर्भ क्रिकेट टीम के कप्तान और उपकप्तान का मिला सम्मान
अमरावती/ दि. 29-राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों का निर्माण करनेवाला हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अब नई उंचाईयों को छू रहा है. आयपीएल नीलामी में शहर के क्रिकेट खिलाडी जीतेश का चयन किया गया. अब विदर्भ क्रिकेट महिलाओं की टीम की कप्तान बनने का सम्मान शहर की दिशा कासट व उपकप्तान का सम्मान भारती फूलमाली को मिला है. उन्हें यह सम्मान लगातार तीसरी बार प्राप्त हुआ है. हाल ही में संपन्न हुई आयपीएल 2024 ऑक्शन प्रक्रिया में जीतेश शर्मा का चयन रॉयल चैलेंजर की टीम के लिए हुआ है. जीतेश शर्मा श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एसोसिएशन महाविद्यालय का बीपीइएस द्बितीय वर्ष का छात्र है.
जीतेश ने हव्याप्र मंडल के क्रिकेट विभाग द्बारा डॉ. दिनानाथ नवाथे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया है. जीतेश की मेहनत और लगन के चलते उसका चयन आयपीएल में किया गया है. इससे पहले हुए अनेक इंटनेशनल व आयपीएल मैचों में जीतेश अपने खेल का करिश्मा दिखा चुका है. जीतेश के बाद अब शहर की लडकियों ने भी अपने उम्दा खेल का परिचय देकर शहर का नाम रोशन किया है. हव्याप्र मंडल के मैदान पर कडी मेहनत कर दिशा कासट ने सफलता हासिल की है. जिसमें तीसरी बार विदर्भ महिला टीम के कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही उपकप्तान के रूप में भारती फूलमाली ने भी इस पद के लिए हैट्रिक लगाई है.
आगामी 6 से 16 दिसंबर के दौरान दिल्ली में होेनेवाली महिलाओं की एक दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा में विदर्भ की टीम का नेतृत्व दिशा कासट करेगी और उप कप्तान के रूप में भारती फूलमाली जिम्मेदारी निभायेगी. जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव में दिशा कासट ने अंडर- 19 व 23 की क्रिकेट स्पर्धा में अच्छा प्र्रदर्शन किया था. जिसके फलस्वरूप उसका चयन चैलेंजर स्पर्धा के लिए किया गया. इस स्पर्धा में भी दिशा ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. वहीं भारती फूलमाली भी हव्याप्र मंडल के मैदान पर अभ्यास करती थी. उसने अपना एक- एक कदम बढाते हुए सफलता हासिल की. विदर्भ की टीम के लिए उप कप्तान का पद लगातार तीसरी बार उसे प्राप्त हुआ है. यह अमरावती जिले के लिए गौरव की बात है. साधारण परिवार से आनेवाली भारती ने अपनी जिद और लगन के चलते यह सफलता हासिल की है. दिशा व भारती दोनों ही अच्छी बल्लेबाज हैं.