* पुलिस ने किया आरोपी को बंदी
अमरावती/दि. 22 – येवदा थाना अंतर्गंत भामोद ग्राम में आज सबेरे एक वृद्ध को उसके ही पुत्र द्वारा यमलोक पहुंचा देने की भयंकर घटना उजागर हुई. पुलिस ने फौरन जांच और कार्रवाई करते हुए आरोपी अतुल रामकृष्ण कात्रे (40) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने गुस्से के आवेग में पिता का खून कर देने की बात कबूल कर ली है. लोहे के बत्ते से उसने पिता के सिर पर गहरा प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. मृत पिता का नाम रामकृष्ण सदाशिव कात्रे (60) है.
* बेटी को फोन
रामकृष्ण बेटी मयूरी पंकज नागे (32, चिंचोली सगणे, अंजनगांव) को उसके बडे पिता ने आज फोन कर सूचना दी कि, वह जल्दी से भामोद आ जाए. क्योंकि उसके पिता रामकृष्ण की मृत्यु हो गई है. यह भयानक समाचार सुन मयूरी अपने यजमान पंकज के साथ गांव पहुंची. दीवान पर पिता पडे थे. सिर पर चोट और घर में सर्वत्र खून बिखरा पडा था. जिससे पिता की हत्या हो जाने की आशंका मयूरी को हो गई.
* पुलिस को सूचना, आरोपी ने किया नाटक
मयूरी ने येवदा पुलिस को पिता की हत्या हो जाने के बारे में सूचित किया. उपविभागीय अधिकारी राहुल गायकवाड और निरीक्षक किरण वानखडे तथा थानेदार व स्टाफ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच शुरु की. रामकृष्ण कात्रे को तीन बेटियां और एक बेटा अतुल है. पत्नी का कुछ दिनों पहले निधन हो गया. दो बेटियां विवाहित होने से ससुराल में रहती है. ऐसे में पुलिस ने अतुल से पूछताछ शुरु की. अतुल ने कहा कि, उसे घटना के बारे में कुछ नहीं पता. वह तो खेत में सोकारी करने गया था. पुत्री ने भाई पर ही संशय जताया तब उसे ताबे में लेकर पुलिस ने कडी पूछताछ की.
* तैश में आकर मार डाला
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, रामकृष्ण कात्रे कभी-कभी पी लेते थे. उनका पुत्र उनकी देखभाल नहीं करता था. जिससे कभी मंदिर तो कभी परिसर में रहनेवाले रिश्तेदारों के यहां वे चले जाते. घटना के दिन बेटा घर लौटा. उसका पिता से विवाद हुआ. गुस्से में आरोपी अतुल ने कथित रुप से पिता के सिर पर जोरदार प्रहार कर यमलोक पहुंचा दिया.
* आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
एसपी विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, एसडीपीओ राहुल गायकवाड, निरीक्षक किरण वानखडे, एएसआई विवेक देशमुख, सचिन पवार, अंमलदार त्र्यंबक मनोहर, सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण, युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्हाडे, सागर नाठे, श्याम सोनोने के पथक ने आरोपी को पकडा. आगे जांच जारी रहने की जानकारी एसपी आनंद ने दी.