शराब पीने के विवाद पर पत्नी की हत्या कर होली के दिन किया रंग में भंग
आरोपी पति गिरफ्तार, 26 मार्च तक न्यायिक हिरासत में

* धारणी तहसील के कुटंगा ग्राम की घटना
धारणी/दि.15 – शराब पीने के विवाद पर से पति-पत्नी के बिच विवाद हो गया. गुस्से में पति ने लाठी से बेरहमी से पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. 11 मार्च मध्यरात्रि के दौरान यह घटना घटित हुई. यह घटना बुधवार 12 मार्च को दोपहर में उजागर हुई. गुरुवार को तडके पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय में पेश कर 26 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक महिला का नाम जमूना रतन मुरले (52) है. जबकि आरोपी पति का नाम रतनबाबू मुरले (55) है. धारणी से 35 किमी दूरी पर कुटंगा गांव के यह दम्पति 11 मार्च को दामजीपुरा मार्ग पर स्थित बटाई के लिए खेत में थे. वहां उनका बेटा रुपेश (32) यह पत्नी के साथ आया हुआ था. रतन और जमूना ने हर दिन के मुताबिक शराब का सेवन किया. लेकिन जमूना ने और शराब की मांग की, इस कारण रतन ने विवाद शुरु कर दिया. लेकिन किसी तरह विवाद को निपटाया गया और जमूना, उसके पति रतन, बेटे रुपेश और बहू ने मिलकर मांसाहार का सेवन किया. पश्चात रुपेश अपनी पत्नी के साथ गांव लौट गया. बुधवार को सुबह रुपेश खेत में गया, तब उसने पिता से मां बाबत पूछताछ की, तो उसने बताया कि, वह गांव में गई है. रुपेश ने गांव में अपनी मां की तलाश की और फिर खेत में पहुंचा. लेकिन रतन ने जमूना गांव में जाने की जाने की फिर से बात कही. काफी तलाश के बावजूद मां दिखाई न देने पर रुपेश दोपहर के समय परेशान हो गया. शाम को उसे अपनी मां कुटंगा से दामजीपुरा मार्ग के सडक किनारे पडी रहने की जानकारी मिली. वह तत्काल वहां पहुंचा, तब उसके शरीर पर गहरे जख्म थे और शरीर से खून बह रहा था. रतन ने उसे कहा कि, ‘और शराब पीओ’ इतना ही कहा. पिता ने रात को मां के साथ विवाद कर उसकी हत्या की रहने की बात रुपेश के ध्यान में आयी. इस कारण उसने सरपंच और पुलिस पाटिल के जरिए धारणी पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने बुधवार की शाम घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. रुपेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर गुरुवार को तडके रतन को गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच थानेदार अशोक जाधव के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक ईश्वर सोलंके आगे कर रहे है.