अमरावती

कोविड पश्चात वाहनों की विक्री बढी, साढे 6 लाख वाहन बिके

5.76 लाख दुपहिया व 87 हजार चारपहिया वाहनों की हुई विक्री

अमरावती/ दि.12 – कोविड काल में कई लोगों की आय व रोजगार के साधन खत्म हो गए थे. जिसकी वजह से काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पडा था और आर्थिक गतिविधियां काफी हद तक ठप्प हो गई थी, लेकिन कोविड संक्रमण का असर खत्म होने के बाद जिले में वित्तिय चक्र पहले की तरह सामान्य हो गया है. जिसके चलते गत वर्ष जनवरी से दिसंबर के बीच 12 माह के दौरान जिले में करीब 6 लाख 64 हजार 64 वाहन बढ गए हैं. इसकी जानकारी प्रादेशिक परिवहन विभाग में पंजीयन के तौर पर दर्ज हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 के दौरान जिले में पेट्रोल पर चलने वाले 5 लाख 76 हजार 881, डीजल पर चलने वाले 87 हजार 183 तथा इलेक्ट्रीक पर चलने वाले 1,080 वाहनों की विक्री हुई. जिनमें 32 हजार 500 मालवाहक वाहन, 13 हजार 753 दुपहिया वाहन तथा 44 हजार 683 कार व ट्रैक्टर जैसे वाहनों का समावेश है. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों जहां एक ओर लोगों की आय बढ गई है. वही दूसरी ओर बैंकों व निजी फायनान्स कंपनियों व्दारा न्युनतम डाउन पेमेंट व आसान किश्तों पर वाहन खरीदने हेतु कर्ज उपलब्ध कराया जाता है. जिसके चलते नए वाहनों की खरीदी बढ गई है.

5,76,881 नए दुपहिया वाहन
विगत 12 माह के दौरान जिले में 5 लाख 76 हजार 881 नए दुपहिया वाहन सडकों पर उतरे, जिनका पंजीयन प्रादेशिक परिवहन विभाग के कार्यालय में हुआ है.

11,350 ट्रैक्टरों की खरीदी
विगत 12 माह के दौरान जिले में कृषि संबंधित उपयोग के लिए 11 हजार 350 ट्रैक्टर खरीदी गये. वहीं 325 किसानों व्दारा ट्रैक्टर ट्राली खरीदी गई.

22 एम्बुलेंस भी बिकी
विगत 12 माह के दौरान जिले में करीब 22 नए एम्बुलेंस वाहनों का पंजीयन आरटीओ कार्यालय में हुआ. साथ ही 4 शववाहिका वाहन भी इसी वर्ष के दौरान सडक पर उतरे

बैंकों का वाहन कर्ज के लिए आग्रह
विविध बैंकों के प्रतिनिधि हमेशा इस खोज में रहते है कि, किसे नया वाहन खरीदना है. इसके लिए बैंकों व्दारा कौन कौनसी सुविधाएं दी जाती है, इसकी जानकारी इन प्रतिनिधियों व्दारा अपने क्लायंट्सको देकर उनसे वाहन कर्ज लेने का आग्रह किया जाता है.

10 वर्ष में 4 गुना बढी वाहनों की संख्या
यदि विगत 10 वर्षों का विचार किया जाए, तो अमरावती जिले में वाहनों की संख्या बडी तेजी से बढती दिखाई देती है.
विगत 12 माह के दौरान ही अमरावती जिले में करीब 6 लाख 64 हजार 64 नए वाहन सडकों पर उतरे हैैं.

कोविड का असर कम होने के बाद अमरावती जिले में वित्तिय चक्र पहले की तरह सामान्य होने लगा है. यहीं वजह है कि, विगत 12 माह के दौरान वाहनों की विक्री अच्छी-खासी हुई.
– सिध्दार्थ ठोेके,
उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी

कौन से वाहन कितने बिके
दुपहिया
5,32,672 – पेट्रोल
44,209 – डीजल
1,080 – इलेक्ट्रीकल

चारपहिया
43,452 – पेट्रोल
39,802 – डीजल
3,929 – इलेक्ट्रीकल

Related Articles

Back to top button