अमरावती/दि.26– देश के क्रीडा क्षेत्र में नगरी का नाम का परचम लहराने वाले हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का तरण तालाब फिर एक बार शुरु कर दिया गया है. कोरोना के कारण 2 वर्ष से यह तरण तालाब बंद रखा गया था. लेकिन अब विगत 15 मार्च से यहां पर 5 से 10 आयु गुट वाले छात्रों के लिए प्रशिक्षण शिबिर शुरु हो गया है. यह शिबिर आगामी 10 अप्रैल तक चलेगा.
हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के शिबिर को नागरिकों का भारी प्रतिसाद देखते हुए जून महिने तक और दो शिबिर लेने का निर्णय मंडल द्बारा लिया गया है. स्विमिंग से शरीर की मजबूती बढाने में मदद मिलती है. छात्रों की एकग्रता बढकर शरीर में लवचैतन्य निर्माण होता है. कोरोना के कारण 2 वर्ष तक यह तरण तालाब बंद रखा गया था. जिसे अब फिर एक बार शुरु कर दिया गया है. कोरोना वैक्सिन दोनों डोज ले चुके लोगों को ही तरण तालाब पर प्राधान्य दिया जा रहा है. ऐसा तरण तालाब के व्यवस्थापकों ने बताया.